प्रवीण वालिया, करनाल:
लोगों के स्वास्थ्य और भलाई से जुड़ी एक अच्छी खबर। निर्मल कुटिया सेक्टर-13 संस्था के प्रमुख महंत बाबा राम सिंह के सानिध्य में, शहर के लाईन पार एरिया की शिव कॉलोनी में 63 बैड का एक भव्य अस्पताल भवन बनाया गया है। सामान्य अस्पताल की ओर से इसमें शनिवार से ही कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन प्रारम्भ कर रहे हैं। शुक्रवार को उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने भवन का दौरा किया और यहां मौजूद एक मुख्य सेवादार के साथ भवन का राउण्ड लेकर इसमें व्याप्तसभी सुविधाओं को देखा।

उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. अभय अग्रवाल और एस.एम.ओ. डॉ. नीलम भी थे। बता दें कि द्विमंजिला अस्पताल भवन 830 वर्ग गज में बनाया गया है। सभी बैडों पर आॅक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। भूतल पर सिक्योरिटी रूम, फार्मासिस्ट के लिए दो कमरे, हैल्प डैस्क, ओ.पी.डी., प्रतिक्षा हाल, चिकित्सक कक्ष, लैबोरेटरी व रोगियों के वार्ड हैं। जबकि प्रथम तल पर डॉक्टर रूम, नर्सिंग स्टाफ डैस्क, मरीजों के कमरों के अतिरिक्त स्टोर, किचन व पैन्ट्री उपलब्ध करवाए गए हैं। द्वितीय तल पर भी डॉक्टर रूम, मरीजों के कमरे, 15 हजार लीटर क्षमता का वाटर टैंक, 166 लीटर प्रति मिनट का हवा से आॅक्सीजन बनाने वाला आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्लांट है।

समूचे भवन में फायर फाईटिंग सिस्टम दिया गया है। जरूरतमंद रोगियों की सेवा के लिए समर्पित अस्पताल भवन का सदुपयोग कैसे हो, इसे लेकर उपायुक्त ने संस्था के साथ कुछ देर चर्चा की और निर्णय लिया कि कोविड की तीसरी लहर की सम्भावना को देखते, निर्मल कुटिया सेक्टर-13 की ओर से एक बहुत ही अच्छा योगदान है, इसमें बेहतरीन कोविड केयर सेंटर रहेगा, क्योंकि यहां सभी बैडों पर मैनीफोल्ड और उत्पादित प्लांट की आॅक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। चर्चा में सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा ने भी सुझाव दिए।