डॉ. अजय चौटाला के जन्मदिन पर युवाओं ने किया बढ़-चढ़कर रक्तदान, 209 यूनिट रक्त एकत्रित

0
155
62 kg cake cut on Chautala's birthday
62 kg cake cut on Chautala's birthday
  • चौटाला के जन्मदिन पर 62 किलोग्राम का काटा केक
    नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
    जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के 62वें जन्मदिन पर नारनौल के एक मैरिज पैलेस में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसका जजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने रिबन काटकर तो प्रदेश महासचिव मंजू चौधरी एवं जिलाध्यक्ष एडवोकेट तेजप्रकाश यादव ने सभी साथियों के साथ मिलकर 62 किलो का केक काटा और कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके डॉ. चौटाला को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की गई। युवाओं ने स्वेच्छा से कुल 209 यूनिट रक्तदान किया, जिसमें से 86 यूनिट नारनौल ब्लड बैंक तथा 123 यूनिट इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी दिल्ली को दी गई। रक्तदाता और भी थे, लेकिन रक्त एकत्रित करने वाली यूनिटों ने रक्त ज्यादा होने पर लेने से मना कर दिया।

शिविर आयोजक एवं इंडियन रैडक्रॉस सोसायटी के सदस्य सिकंदर गहली ने कहा कि रक्तदान महादान है, जिसका पूरे विश्व में कोई विकल्प तैयार नहीं हो पाया है। जरूरत पड़ने पर मनुष्य का रक्त ही मनुष्य को बचा सकता है।

इस मौके पर नागरिक अस्पताल की ब्लड बैंक की टीम में डॉ. शिवांगी पाराशर, एलटी नरेंद्र, विनोद राव एवं दीपक थे, जबकि इंडियन रेडक्रॉस दिल्ली की टीम में डॉ. अनुराग, सती दुबे, नितिन एवं भूवन शामिल थे। नारनौल रेडक्रॉस की टीम में डॉ. एसपी सिंह, सुभाष गुप्ता एवं राजकुमार व्यास ने रक्त एकत्रित करने में मदद की।

कार्यक्रम में जजपा के अनेकों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : अवैध खनन करने वालों के खिलाफ तत्काल करवाएं एफआईआर : उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें :हर्ष फायरिंग है अपराध इससे बचें, अन्यथा होगी कार्रवाई : एसपी

यह भी पढ़ें : इंद्री में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया राजकुमार सैनी के बिगड़े बोल

Connect With Us: Twitter Facebook