61st National Open Chess Championship : सूर्य शेखर गांगुली, कार्तिक वेंकटरमन और संकल्प गुप्ता हुए मजबूत

0
613
61st National Open Chess Championship : सूर्य शेखर गांगुली, कार्तिक वेंकटरमन और संकल्प गुप्ता हुए मजबूत
61st National Open Chess Championship : सूर्य शेखर गांगुली, कार्तिक वेंकटरमन और संकल्प गुप्ता हुए मजबूत

डाॅ.श्रीकृष्ण शर्मा | नई दिल्ली। गुरूग्राम के सेक्टर-50 स्थित आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल में चल रही 61वीं राष्ट्रीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता में बेहतरीन मुकाबलों का दौर जारी है। सूर्य शेखर गांगुली, कार्तिक वेंकटरमन, संकल्प गुप्ता, वेंकातेश, आरोनयक घोष, दीप सेंगुप्ता, जाहिद रायहाँ, सायंतान दास और नीलाश साहब चार में चार अंक बना बनाकर मजबूती से आगे बढ रहे हैं। यहां हुए मुकाबलों में कार्तिक वेंकटरमन ने उत्कल रंजन साहू से जीत बनाने में कामयाबी हासिल की। वहीं वेंकातेश ने पा इंयान को हराकर जीत अपने नाम कर ली।

संकल्प गुप्ता ने दिनेश शर्मा को पराजित करके जीत पाई। यहां पर खेलते हुए कई खिलाडी बढ़त बनाए हुए हैं। सूर्य शेखर गांगुली ने अपने प्रतिद्वंदी कृष्णा को कड़े मुकाबला देकर जीत हासिल की। स्कूल में आयोजन के लिए की गई उच्च कोटि की व्यवस्था के कारण खिलाडी अपने शानदार प्रदर्शन के लिए उत्साहित हैं। स्कूल प्रिंसिपल डॉ.पूजा शर्मा ने इस प्रतियोगिता को सुचारु रूप से चलाने के लिए अपनी और स्कूल प्रशासन की तरफ से पुरे सहयोग का आश्वासन दिया।

आयोजन सचिव नरेश शर्मा ने बताया कि शह-मात के इस खेल में 21 ग्रैंड मास्टर, 11 अंतरराष्ट्रीय मास्टर सहित कुल 79 टाइटलड खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं। यह शतरंज प्रतियोगिता गुडगाँव चेस एसोसिएशन और द हरियाणा चेस एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इस चैंपियनशिप में देश के पुरुष व महिला वर्ग में 342 खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं। जो विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Ambala News : 22 अगस्त को बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का किया जाएगा निवारण