नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ के 61 विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जेईई मेंस परीक्षा में चयन हुआ है। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जून में प्रथम चरण में आयोजित करवाई गई। इस बारे में जानकारी देते हुए टारगेट क्लासेज हेड रवि प्रकाश व कोर्डिनेटर राकेश सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि जेईई मेंस की प्रथम चरण की परीक्षा में श्रीकृष्णा स्कूल के 61 विद्यार्थियों ने चयनित होकर स्कूल व क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। जिसमें यश ने 99.4 व दिक्षित ने 98.4 परसैंटाईल अंक प्राप्त  कर सराहनीय प्रदर्शन करते हुए जिला एवं स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है। इस कड़ी में जोनी, नीरज, रोहित ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया। इसी के साथ अनेकों विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए जेईई मेंस परीक्षा में चयनित हुए।

यश ने 99.4 व दीक्षित ने 98.9 परसैंटाईल अंक प्राप्त कर जेईई मेंस किया सराहनीय प्रदर्शन

इस मौके पर स्कूल के एमडी कर्मवीर राव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतवर्ष में इंजीनियरिंग क्षेत्र की सबसे सर्वश्रेष्ठ परीक्षा आईआईटी जेईई मेंस में श्रीकृष्णा के 61 विद्यार्थियों ने कठोर परिश्रम कर परीक्षा में चयनित होकर उस सामर्थ्य को हासिल कर लिया है जिसको इंजीनियरिंग जगत को बहुत बडी आवश्यकता है।  राव ने कहा कि ऐसे विद्यार्थी ही देश के गौरव को ऊंचा करते हैं। हमारे कर्म व लक्ष्य देश को उच्च गुणवत्ता वाले इंजीनियरिंग व डाक्टरर्स तैयार करना है। जो आगे चलकर विश्व पटल पर भारत वर्ष को एक नई पहचान दे सकें। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्णा स्कूल के विद्यार्थी शिक्षा और विज्ञान के नए आयाम स्थापित कर हरियाणा प्रदेश में स्कूल व जिले को एक नई पहचान दिलाई। उन्होंने विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम व बनाएं लक्ष्य पर चलकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि 61 विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जेईई मेंस परीक्षा में चयनित होने से स्कूल प्रांगण में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि हमारे स्कूल के होनहार विद्यार्थी यश कुमार 99.4 व दिक्षित ने जेईई मेंस परीक्षा में 98.9 परसेंटाइल अंक प्राप्त किये। यह हमारे लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। उन्होंने इसका श्रेय मेहनतकश विद्यार्थी, अध्यापकों एवं अभिभावकों को दिया। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन