61 Quintal Scrap Stolen From Thermal Panipat Unit : थर्मल पानीपत इकाई से 61 क्विंटल स्क्रैप चोरी में संलिप्त आरोपी जेई व क्लर्क को एक दिन के रिमांड पर

0
252
61 Quintal Scrap Stolen From Thermal Panipat Unit
61 Quintal Scrap Stolen From Thermal Panipat Unit
Aaj Samaj (आज समाज),61 Quintal Scrap Stolen From Thermal Panipat Unit, पानीपत : थर्मल पानीपत की इकाई एचवीपीएन की स्टील स्ट्रक्चर वर्कशॉप से 61 क्विंटल 20 किलो चोरी किए गए लोहे को ले जा रहे आईसर कैंटर को पुलिस चौकी थर्मल ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ कर काबू किया। चोरी में संलिप्त एचवीपीएन के एक्शन नरेश कुमार, जे ई रिशिपाल व 6 यूडीसी बजरंगबली के खिलाफ मामला दर्ज किया। थर्मल की चोरी के पकड़े जाने की सुचना से मडलौडा क्षेत्र के कबाड़ियों में हड़कंप मचा हुआ है, जिसमें थर्मल चौकी की पुलिस ने के चोरी में संलिप्त जेई रिशिपाल पुत्र नकदा वासी खोजकीपुर सम्भालख व यूडीसी बजरंगबली को काबू किया था। गुरुवार को न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच कर रहे थर्मल चौकी के इंचार्ज सतविंदर एएसआई ने बताया कि हमारी टीम ने नाकाबंदी के दौरान गुप्त सूचना मिली कि थर्मल पानीपत की इकाई एचवीपीएन के स्टील स्ट्रक्चर वर्कशॉप से एक गाड़ी स्क्रैप चोरी की जा रही है, जो एक गाड़ी में भरकर ले जाया जा रहा है। यदि नाकाबंदी की जाए तो काबू किया जा सकता है। गुप्त सूचना को सही मानते हुए में असंध रोड पर थर्मल के पास अपनी नाकाबंदी शुरू कर दी।

 

61 Quintal Scrap Stolen From Thermal Panipat Unit
61 Quintal Scrap Stolen From Thermal Panipat Unit

कोई भी दस्तावेज पेश करने में असमर्थ

कुछ ही देर बाद थर्मल की ओर से एक गाड़ी आई, जिसको हमने रुकवाया। गाड़ी के चालक ने गाड़ी रोक कर हमने उससे पूछताछ की गाड़ी चालक ने अपना नाम जरीफ वासी मुजफ्फरनगर यूपी बताया। हमने उस गाड़ी में भारी स्क्रैप के बारे में जानकारी चाहिए तो उसने कहा मैं तो ट्रांसपोर्ट की ओर से बुकिंग पर आया हूं। इसके बारे में पास में बैठे जेई रिशिपाल जाने। हमने इस बारे के जेई रिशिपाल से पूछताछ की ओर दस्तावेज पेश करने को कहा जो कोई भी दस्तावेज पेश करने में असमर्थ पाए गए। हमने जे ई व स्क्रैप गाड़ी को काबू कर गहन जांच की तो जांच में पाया जेई रिशिपाल की यूडीसी बजरंगबली और एचवीपीएन के एक्सईएन नरेश कुमार मक्कड़ की सलाह से ही ये स्क्रैप बेचने के लिये निकाला गया है। इस मामले में  पुलिस टीम ने गाड़ी को काबू कर और तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। छानबीन में रिशिपाल व यूडीसी बजरंगबली को काबू कर उन्हें न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।

5 हजार एडवांस दिया गया था

खान ट्रांसपोर्ट की गाड़ी आयशर कैंटर अप नंबर में लोहा भरा हुआ था जिसे मुजफ्फरनगर अप ले जाया जा रहा था जो दस हजार में बुक की गई थी 5 हजार एडवांस दिया गया था। पुलिस चौकी थर्मल के इंचार्ज सतविंदर ने बताया कि इस मामले में एचवीपीएन के एक्शन नरेश कुमार मक्कड़ अभी पुलिस की  गिरफ्त से बाहर है इन दोनों के निशानदेही पर आरोपी  एक्शन नरेश कुमार मक्कड़ को काबू किया जाएगा जिससे बड़ा खुलासा होने की संभावना है।

हो सकता है बड़ा खुलासा

पुलिस चौकी थर्मल के इंचार्ज सतविंदर ने बताया कि अभी रिमांड पर लिया गया है और एक्शन नरेश कुमार को गिरफ्तार करने के बाद चोरी किया बड़ा खुलासा सामने आ सकता है क्योंकि थर्मल प्लांट में पहले भी कुछ चोरियां हुई है जो आज तक उजागर नहीं हो पाई इसलिए जांच के बाद ही पता चलेगा। मामले की जांच करें एएसआई  सतविंदर ने बताया कि थर्मल प्लांट के कई इकाइयों में बड़े गोलमाल अक्सर होते रहे हैं हम इस मामले की तहकीकात तय तक जाने का प्रयास करेंगे और हमें उम्मीद है कि जल्दी ही हम इस चोरी के बारे में बड़ा खुलासा कर सकते हैं बड़े गोलमालों का खुलासा हो सकता है।
मुजफरनगर से होगी बरामदगी
पुलिस चौकी थर्मल के इंचार्ज सतविंदर ने बताया कि जो लोहा ले जाया जा रहा था वह मुजफ्फरनगर के किसी कबड्डी के पास बेचा जाना था एक गाड़ी पहले मुजफ्फरनगर जा चुकी है, उक्त आरोपियों की निशानदेही ओर कुछ स्क्रैप की बरामद की जाएगी।