Punjab News : विदेश में प्रशिक्षण के लिए 600 शिक्षकों ने किया आवेदन : बैंस

0
98
Punjab News : विदेश में प्रशिक्षण के लिए 600 शिक्षकों ने किया आवेदन : बैंस
Punjab News : विदेश में प्रशिक्षण के लिए 600 शिक्षकों ने किया आवेदन : बैंस

कहा, फिनलैंड दौरे के लिए प्राइमरी शिक्षकों की चयन प्रक्रिया पूरी

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए लगातार प्रयासरत है। यही कारण है कि न केवल देश के अन्य राज्यों बल्कि विदेशों के दौरे भी प्रदेश के शिक्षकों को करवाए जा रहे हैं ताकि शिक्षक विदेशों के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए अपनाई जा रही तकनीकों से जानकार हो सकें और फिर उन्हीं तकनीक को प्रदेश के स्कूलों में भी लागू किया जा सके।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्रदान कराने के लिए फिनलैंड की यूनिवर्सिटी आॅफ तुर्कू में भेजे जाने वाले 72 शिक्षकों की चयन प्रक्रिया आज पूर्ण हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण प्रदान कराने का निर्णय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा लिया गया है। जिन प्राइमरी शिक्षकों का इस प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है, वे तीन हफ्तों की प्रशिक्षण यूनिवर्सिटी आॅफ तुर्कू में प्राप्त करेंगे।

शिक्षकों का चयन उनकी काबिलियत के आधार पर किया गया

शिक्षा मंत्री ने बताया कि जिन शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण पर जाने के लिए आवेदन किया था, उनके पढ़ाने की विधि संबंधी जानकारी उनके पूर्व में पढ़ाए गए छात्रों और वर्तमान में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों और उनके माता-पिता से भी सत्यापित किया गया था । उन्होंने बताया कि फिनलैंड में प्रशिक्षण करने के इच्छुक 600 शिक्षकों ने आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि शिक्षक की चयन प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी रखा गया था।

यह भी पढ़ें :  Farmers Protest Update : किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी, रेल यातायात बाधित

यह भी पढ़ें : Dera Beas Breaking News : ब्यास डेरा मुखी को मिली जेड प्लस सिक्योरिटी