सफाई कर्मियों को भेंट की 60 रेहड़िय़ां

0
357
Randhir Golan providing street vendors to the poor
Randhir Golan providing street vendors to the poor

मनोज वर्मा, कैथल। हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए खंड एवं विकास पंचायत अधिकारी कार्यालय से सफाई हेतू सफाई कर्मियों को 60 रेहडिय़ां भेंट की। इन रेहडिय़ों के माध्यम से सफाई कर्मी बिना परेशानी के अच्छे से सफाई कर पाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई कर्मियों के प्रयोग में आने वाली सभी चीजें उपलब्ध करवाई जाएं और कोई भी कमी न रहे। उन्होंने आमजन का आह्वद्दान भी किया कि वे अपने शहर को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग दें तथा सफाई कर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार करें। शहर की सफाई में सबसे ज्यादा योगदान सफाई कर्मियों का होता है। इस मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुरेंद्र शर्मा के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

शहर के सभी नालों की जल्द करें सफाई -चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन

हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन ने अधिकारियों के साथ करनाल-कैथल रोड पर बने नालों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी नालों की सफाई जल्द करें और इस कार्य में कोई भी लापरवाही नही बरतें। यदि भविष्य में भारी बारिश हो तो पानी की निकासी सही हो और शहर वासियों को किसी भी परेशानी का सामना नही करना पड़े। इस कार्य को संबंधित अधिकारी प्राथमिकता पर लें और आज से ही कार्य शुरू कर दें।