Rohtak News: रोहतक में हार्डवेयर शॉप से 60 लोहे की प्लेटें चोरी

0
87

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक के झज्जर रोड स्थित एक हार्डवेयर स्टोर में चोरी का मामला सामने आया है। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दो युवक चोरी करते नजर आ रहे हैं। चोरी करने आए युवकों ने नगर निगम की गाड़ी से सामान चोरी कर लिया। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। रोहतक की मानसरोवर कॉलोनी निवासी सुनील कुमार ने आर्य नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी झज्जर रोड पर भगत पंप स्टोर के नाम से हार्डवेयर की दुकान है। वह अपनी दुकान में खेतों में लगे ट्यूबवेल और वाटर सप्लाई पाइप से संबंधित सामान रखते हैं। रोजाना की तरह वह 10 अगस्त को रात 8 बजे अपनी दुकान को ताला लगाकर घर चले गए थे। सुबह पड़ोसियों ने मुझे बताया कि उनकी दुकान में चोरी हो गई है और ताला टूटा हुआ है। जब मैं मौके पर आया तो देखा कि मेरी दुकान का एक ताला टूटा हुआ है और दुकान से करीब 60 लोहे की प्लेटें, जो पेट्रोल पंप और खेतों में लगे ट्यूबवेल में काम आती हैं, चोरी हो गई हैं। जिनकी कीमत करीब 70 हजार रुपये है। सुनील कुमार ने बताया कि उन्होंने दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें दो युवक नजर आए, जिन्होंने सामान चोरी किया। उन्होंने पहले लोहे की रॉड से शटर पर लगे ताले तोड़े और फिर चोरी की। दोनों युवक नगर निगम की एक गाड़ी लेकर आए थे। जिस पर नगर निगम रोहतक और टोल फ्री नंबर भी लिखा हुआ था। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।