Delhi Crime News : 6 किशोरों ने कर दी युवक की हत्या

0
81
Delhi Crime News : 6 किशोरों ने कर दी युवक की हत्या
Delhi Crime News : 6 किशोरों ने कर दी युवक की हत्या

अपराध का कारण जानकर उड़े पुलिस के होश

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : इसे विकृत मानसिकता का परिणाम कहें या फिर वर्तमान में दिखाए जा रहे सिनेमा का प्रभाव। हमारी आने वाली पीढ़ी का एक बड़ा वर्ग अपराध की तरफ बढ़ रहा है। यही कारण है कि बड़े शहरों में किशोर हत्या जैसे गंभीर अपराध को भी बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं।

ताजा मामला राजधानी दिल्ली से जुड़ा हुआ है। दरअसल यहां पर शुक्रवार रात को एक युवक की हत्या कर दी गई थी। जब पुलिस को इस अपराध की सूचना मिली तो युवके के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उसकी पहचान भजनपुरा के रहने वाले शाकिर उम्र 28 साल के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

शुरुआती जांच में ही गुत्थी सुलझी

पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शुरुआती जांच में ही पुलिस को छह आरोपी दिखाई दिए। जब पुलिस ने इनकी शिनाख्त करने के बाद छापेमारी की तो सभी उसी मोहल्ले के निकले और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच में सभी नाबालिग निकल

जब पुलिस ने सभी आरोपियों को काबू करके जांच शुरू की तो सभी नाबालिग निकले और सभी की उम्र 13 से 15 साल के बीच निकली। आरोपियों ने जो खुलासा किया उसे सुनकर पुलिस के होश उड़ गए। दरअसल सभी लड़के अपराध की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते हैं और शुक्रवार रात पहली बार किसी वारदात को अंजाम देने निकले थे। पहली बार में ही इन्होंने शाकिर की बेरहमी से हत्या कर दी। बाद में सभी मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह लोग दिल्ली के एक नामी गैंगस्टर से प्रभावित हैं। वहअपराध की दुनिया में कदम रख सुर्खियों में आना चाहते थे।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather : दिल्ली में आग बरसा रहे सूर्य देवता