संजीव कुमार, रोहतक:
भारत विकास परिषद रोहतक शाखा द्वारा रविवार को दिल्ली रोड स्थित लावारिस गौशाला में छह सवामणी लगाई गई सवामणी विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन, हिंदू शिक्षण संस्थाओं के अध्यक्ष राजेश सहगल, राजेश कत्याल, नरेंद्र गुप्ता व बसंतपुर के जन्म दिवस के उपलक्ष में सवामणी लगाई गई इस मौके पर शाखा महिला संयोजिका नीलम सहगल व प्रकल्प संयोजक अशोक गुप्ता डॉ संजय गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे सुरेंद्र जैन ने कहा कि  गौ सेवा प्रकल्प के तहत जन्म दिवस व खुशी के अवसर पर सवामणी लगाना शाखा ने एक अच्छे प्रकल्प की शुरूआत की है उन्होंने कहा कि बेजुबान जानवरों के भोजन की व्यवस्था करना एक शुभ कार्य है इसके लिए सभी भारतीयों को आगे आना चाहिए उन्होंने कहा कि गाय माता एक ऐसा पशु है जिसके दूध गोबर व मूत्र  बहुत ज्यादा फायदा पहुंचाता है उन्होंने कहा कि पहले घरों मैं गाय पालने का प्रचलन था पर इस आधुनिक युग में गाय की जगह अन्य जानवरों ने ले ली है उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि पहली रोटी गाय के निकालनी चाहिए जिससे घर में सुख शांति व समृद्धि बढ़ती है