आज समाज डिजिटल
होशियारपुर। पंजाब सरकार के आदेशों के बाद राज्य के स्कूल खुले अभी कुछ ही दिन हुए हैं और स्कूलों में विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आने शुरू हो गए हैं । लुधियाना के बाद अब जिला होशियारपुर के टांडा के गांव जाजा के सरकारी हाई स्कूल में 6 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव आने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल में सरकारी अस्पताल की टीम की तरफ से किए गए कोरोना टेस्टिंग के दौरान 6 विद्यार्थी पॉजिटिव निकले हैं। एसएमओ प्रीत महेंद्र सिंह ने बताया कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टर और टीम ने स्कूल के स्टाफ सदस्यों और 74 विद्यार्थियों के रैपिड टेस्ट लिए। जिनमें से 6 बच्चे पॉजिटिव निकले। अस्पताल की टीम ने बताया कि अभी छठी क्लास के विद्यार्थियों के टेस्ट होने बाकी हैं।