संजीव कुमार, रोहतक :
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के खेल परिसर स्थित एथलेटिक ट्रैक में प्रैक्टिस करने वाले 6 खिलाड़ियों ने 17-18 जुलाई को करनाल में आयोजित हरियाणा एथलेटिक स्टेट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड व 2 सिल्वर मेडल प्राप्त किए हैं।
एथलेटिक कोच डा. रमेश सिन्धु ने बताया कि विवि के खेल मैदान पर प्रैक्टिस करने वाले खिलाडियों – भावना ने सौ मीटर दौड़ में गोल्ड, दीपक ने 400 मीटर दौड़ में गोल्ड, सुनील ने 3000 मीटर दौड़ में गोल्ड, महिला वर्ग में सम्मी ने 400 मीटर दौड़ तथा 400 मीटर हर्डल दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। दीपांशी व सुमीत चहल ने 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। डा. सिन्धु ने बताया कि विवि के खेल मैदान में इन खिलाडियों की उपलब्धि से अन्य खिलाड़ी भी उत्साहित हैं और नई उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा खेल निदेशक डा. डीएस ढुल ने इस उपलब्धि के लिए सभी विजेता खिलाडियों एवं एथलेटिक कोच डा. रमेश सिन्धु को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।