बुखार होने पर डॉक्टर के पास ले गया था पिता, डॉक्टर पर गलत दवा देने का आरोप
Palwal News (आज समाज) पलवल: एक 6 माह के बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। बच्चे के को पहले बुखार आया। बुखार के आने के बाद उसका पिता उसे डॉक्टर के पास लेकर गया। दवा देने के बाद बच्चे की तबीयत और बिगड़ गई। उसने बताया कि वह फिर बच्चे को लेकर उसी क्लिनिक में पहुंचा, क्लिनिक पर बच्चे की सांस रुक गई।
इसके बाद क्लिनिक के डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने डॉक्टर पर गलत दवा देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। कैंप थाना के जांच अधिकारी गुलाब सिंह ने बताया कि उन्होंने मामले में बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई कर बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर की डिग्री की भी जांच कर रही है।
डॉक्टर क्लिनिक छोड़कर हुआ फरार
फरीदाबाद सेक्टर-8 निवासी नरेश कुमार ने बताया कि वह काफी समय से राजीव नगर पलवल में किराए के मकान में रह रहा है। चार जनवरी को उसके छह माह के बेटे गौरव को बुखार हुआ तो वह शाम के करीब 7 बजे अपने बेटे गौरव को दवाई दिलाने के लिए पास में ही एक क्लिनिक पर ले गया। क्लिनिक पर डॉक्टर ने उसे दवाई दे दी तो वह घर आ गया, लेकिन बच्चे को दवाई देने के बाद उसकी तबीयत और ज्यादा खराब होने लगी।
उसने बताया कि वह फिर बच्चे को लेकर उसी क्लिनिक में पहुंचा, क्लिनिक पर बच्चे की सांस रुक गई। इसके बाद क्लिनिक के डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। उसने पूछा तो कहा कि ऐसा तो होता रहता है। इसके बाद उसने 112 नंबर पर पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही क्लिनिक से डॉक्टर व स्टाफ फरार हो गए। पुलिस ने बच्चे को नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया। वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें : PM Modi आज जम्मू और तेलंगाना को देंगे रेल परियोजनाओं की सौगात
ये भी पढ़ें : Pakistan News : पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला