Punjab Crime News : हथियारों सहित 6 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

0
162
Punjab Crime News : हथियारों सहित 6 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
Punjab Crime News : हथियारों सहित 6 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह चला रहे थे आरोपी

Punjab Crime News (आज समाज), मोगा : प्रदेश में आपराधिक तत्वों और गैंगस्टर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मोगा पुलिस को बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब 6 नामी बदमाश हथियारों सहित पुलिस के हत्थे चढ़े। इस संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने कहा कि मोगा पुलिस की टीम ने इन बदमाशों को गुप्त सूचना के आधार पर उस समय गिरफ्तार किया जब ये सभी एक साथ गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे।

पुलिस ने बदमाशों द्वारा प्रयोग की जा रही गाड़ी भी जब्त कर ली है। डीजीपी ने बताया कि इन सभी बदमाशों की आपराधिक पृष्ठभूमि हैं और ये सभी बदमाश बंबीहा गैंग के गैंगस्टर लक्की पटियाल के लिए काम करते हैं। लक्की पटियाल चंडीगढ़ के गांव खुड्डा लाहौरा का रहने वाला है जो कि इस समय विदेश में है।

बदमाशों से ये हथियार बरामद हुए

डीजीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 8 पिस्तौल, 16 कारतूस और एक एंडेवर कार भी बरामद की गई है। सभी आरोपी इसी कार में सवार थे। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पुलिस की इस बड़ी कामयाबी की जानकारी साझा की है। डीजीपी ने पोस्ट कर बताया कि मोगा पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियारों की सप्लाई के नेटवर्क को तोड़ते हुए इस गिरोह के छह शातिरों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य मध्य प्रदेश से हथियार की सप्लाई करते थे।

ये भी पढ़ें : Punjab News : युवाओं को हुनरमंद बनाना समय की जरूरत : अमन अरोड़ा

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना मेरा लक्ष्य : सीएम