Sirsa Road Accident, सिरसा : राजस्थान के बीकानेर से 110 किलोमीटर पहले भारतमाला हाईवे पर जयपुर गांव के पास कार सड़क दुर्घटना (Road Accident) में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डबवाली के एक परिवार के लोग कार में सवार होकर सिरसा से सालासर बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सामने चल रहे ट्राले में घुस गई. इस भीषण हादसे में पुलिस को कार को काटकर शवों को बाहर निकलना पड़ा.
मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 बच्ची की हनुमानगढ़ के अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. बीकानेर के महाजन थाना इलाके की पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
काफी सालों से रह रहे थे डबवाली में
बताया जा रहा है कि जो लोग हादसे में मारे गए हैं वह काफी सालों से डबवाली में रह रहे थे. मरने वालों में माता- पिता, उनके दो बेटे और दो बेटियां शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था जो काफी साल पहले डबवाली आकर बस गया. मृतक परिवार के मुखिया का नाम शिवकुमार गुप्ता बताया जा रहा है, जिनकी डबवाली में मलोट रोड पर गुप्ता मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है. 4 साल पहले औषधि विभाग द्वारा उनके मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया था. इसके बाद, परिवार ने सालासर बालाजी जाने की योजना बनाई थी.
बड़े बेटे के दोस्त की थी कार
परिवार का 25 वर्षीय बड़ा बेटा नीरज अपने दोस्त से सालासर जाने के लिए गाड़ी मांग कर लाया था. देर रात डबवाली से परिवार रवाना हुआ और यह हादसा करीब 10 से 11 बजे के बीच हुआ. हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि कार चला रहा नीरज दुर्घटना के बाद कार से बाहर जा गिरा. उसके पिता शिव कुमार, 45 वर्षीय मां आरती, 20 वर्षीय बहन स्नेहा और 12 वर्षीय भाई डुग्गु की मौक़े पर मौत हो गई. 7 वर्षीय बहन भूमिका ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.