6 May Covid Update: कोरोना के 2961 नए मामले, सक्रिय 30041, 17 मरीजों की मौत

0
341
6 May Covid Update
कोरोना के 2961 नए मामले, सक्रिय 30041, 17 मरीजों की मौत

Aaj Samaj (आज समाज), 6 May Covid Update, नई दिल्ली: देश में कुछ दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट सामने आ रही है। आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 2,961 नए मामले सामने आए और इस दौरान कोविड-19 के 17 मरीजों की मौत हो गई। इन 17 मौतों में 9 अकेले केरल से शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के सक्रिय यानी अस्पतालों में उपचाराधीन केस भी कम हो रहे हैं। अब यह संख्या 30,041 रह गई है। कल सक्रिय केस 33,232 थे।

शुरुआत से अब तक 5,31,659 मौतें

कोरोना से ताजा 17 मरीजों की मौत के बाद महामारी की शुरुआत से कोरोना से भारत में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,659 हो गई है। इसी के साथ शुरुआत से देश में कोविड संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या 4,49,67,250 दर्ज की गई है। वहीं शुरू से बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,05,550 हो गई है।

रिकवरी व मृत्यु दर, 220.66 टीके लगे

सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.07 फीसदी शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.75 फीसदी दर्ज की गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें : Karnataka Elections 2023: पीएम मोदी का कर्नाटक में मेगा रोड शो, 17 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगा, लोगों ने बरसाए फूल

यह भी पढ़ें : Parivartan Padyatra Today Update: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग को आंदोलन करने पर मजबूर किया : अभय चौटाला

यह भी पढ़ें : Rajouri Encounter Updates: राजौरी और बारामूला में आतंकियों के साथ मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

Connect With Us: Twitter Facebook