पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में कैथल जिला के 6 लाख 20 हजार 451 मतदाता करेंगे अपने मत का उपयोग

0
286
6 lakh 20 thousand 451 voters of Kaithal district in Panchayati Raj elections

मनोज वर्मा, कैथल:

  • मतदान के लिए किए गए हैं 692 बूथ स्थापित

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के अंतर्गत जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव 30 अक्तूबर तथा सरपंच व पंच पद के लिए चुनाव 2 नवंबर को होंगे। इन चुनावों में जिला के 6 लाख 20 हजार 451 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे, जिनमें 3 लाख 31 हजार 263 पुरूष मतदाता तथा 2 लाख 89 हजार 186 महिला मतदाता व 2 अन्य मतदाता शामिल हैं। डीसी ने जिला के सभी मतदाताओं से निष्पक्षता पूर्ण अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील भी की है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया कि ढांड खंड में 74 हजार 246 मतदाता हैं, जिनमें 39 हजार 216 पुरूष तथा 35 हजार 30 महिला मतदाता शामिल हैं। गुहला खंड में 84 हजार 730 मतदाता हैं, जिनमें 44 हजार 811 पुरूष तथा 39 हजार 919 महिला मतदाता शामिल हैं।

कैथल खंड में 1 लाख 58 हजार 341 मतदाता, जिनमें 84 हजार 699 पुरूष तथा 73 हजार 642 महिला मतदाता हैं। कलायत खंड में 81 हजार 898 मतदाता, जिनमें 44 हजार 172 पुरूष तथा 37 हजार 726 महिला मतदाता हैं। पूंडरी खंड में 99 हजार 812 मतदाता, जिनमें 53 हजार 419 पुरूष तथा 46 हजार 320 महिला तथा एक अन्य मतदाता हैं। राजौंद खंड में 64 हजार 270 मतदाता, जिनमें 34 हजार 716 पुरूष तथा 29 हजार 554 महिला मतदाता शामिल हैं। सीवन खंड में 57 हजार 154 मतदाता, जिनमें 30 हजार 158 पुरूष तथा 26 हजार 995 महिला तथा एक अन्य मतदाता हैं।

692 बूथों पर होगा मतदान

पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को शांति पूर्ण और निष्पक्ष संपन्न करवाने हेतू जिला में कुल 692 बूथ स्थापित किए गए हैं। सभी बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधा हेतू अधिकारियों की नियुक्तियां पूर्व में ही कर दी गई हैं। ढांड खंड में 85, गुहला में 104, कैथल में 171, कलायत में 88, पूंडरी में 106, राजौंद में 68 तथा सीवन में 70 बूथ बनाए गए हैं।

यह दस्तावेज दिखाकर किया जा सकता है मतदान

पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में वोटर कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेज दिखाकर भी मतदान किया जा सकता है। मतदान करने के लिए आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसैंस, पैन कार्ड, केंद्र व राज्य, कंपनी द्वारा जारी सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, फ्रीडम फाईटर फोटो सहित पहचान पत्र, एससी/एसटी/ओबीसी फोटो सहित पहचान पत्र, आर्म्स लाईसैंस, नेशनल, मनरेगा का फोटो सहित जॉब कार्ड, प्रोपर्टी दस्तावेज, पैंशन दस्तावेज, हैल्थ इंश्योरेंस स्कीम स्मार्ट कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट दिखाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : सूर्य ग्रहण मेले के सफल आयोजन पर मुख्यमंत्री ने दी सभी को बधाई, बोले- ग्रहण में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

ये भी पढ़ें : मोदश्रम मंदिर में आज होगा अन्नकूट प्रसाद का भंडारा

Connect With Us: Twitter Facebook