Aaj Samaj (आज समाज), 6 July Weather, नई दिल्ली: मानसून की बारिश देश के ज्यादातर राज्यों के लिए परेशानी का सबब बनी है। पंजाब में पिछले कल जोरदार बारिश से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। जम्मू-कश्मीर में जम्मू संभाग के कई जिलों में खराब मौसम के कारण हेलिकाप्टर कीसेवा बंद कर दी गई है। वहीं बिहार में पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई है। कई राज्यों में अब भरी बारिश का अलर्ट है।

पंजाब : लुधियाना में सर्वाधिक 103.8 एमएम बारिश, 1 मौत

पंजाब में बुधवार को सामान्य से 295 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज किए जाने के साथ ही लुधियाना में सर्वाधिक 103.8 एमएम बारिश हुई। शहर के कोटमंगल सिंह नगर इलाके में ट्यूबवेल का लोहे का शेड गिरने से उसके नीचे खड़े पांच लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाना में बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई।

उत्तराखंड में बर्षाजनित कई घटनाएं

उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के लोधूरा बुग्याल (कपकोट) में बिजली गिरने से लीती गांव एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार रात की है। टनकपुर में किरोड़ा नाले के उफान में बाइक सवार अतिथि शिक्षक बह गया। हालांकि पुलिस ने उसे बचा लिया। टनकपुर से आठ किलोमीटर दूर पूर्णागिरि मार्ग पर बाटनागाड़ क्षेत्र में मलबा आने से मार्ग बंद हो गया। पूर्णागिरि में फंसे 40 यात्रियों को निकाला गया। पूर्णागिरि धाम की आवाजाही फिलहाल बंद है।

जानिए जम्मू के मौसम का हाल

खराब मौसम के चलते जम्मू संभाग में बुधवार को कटड़ा-सांझीछत हेलिकॉप्टर की सेवा बाधित रही। मौसम विभाग के अनुसार बीते कल यहां बारिश के साथ दिनभर बादल छाए रहे। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 9 जुलाई तक कुछ जिलों में भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook