6 judges of Supreme Court in the grip of swine flu, judge arrived wearing mask: मास्क पहनकर पहुंचे जज, स्वाइन फ्लू की चपेट में सुप्रीम कोर्ट के 6 न्यायाधीश

0
213

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में इन दिनों स्वाइन फ्लू का कहर चल रहा है। यहां के छह न्यायाधीश एच1एन1 फ्लू से पीड़ित हैं। यह जानकारी उच्चतम न्यायालय के ही एक न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने खुली अदालत में मंगलवार को दी। स्वाइन फ्लू से ग्रसित हुए छह जजों की खबर के बाद कोर्ट रूम नंबर 2 में जस्टिस संजीव खन्ना मास्क पहने दिखे। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने अदालत में मंगलवार को मास्क पहन कर काम किया। न्यायमर्ू्ति चंद्रचूड़ ने दिल्ली में हिंसा के मामले पर हुई सुनवाई के दौरान कहा कि शीर्ष अदालत के छह न्यायाधीशों को फ्लू हो गया है। इसलिए कई मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने वकीलों और उच्चतम न्यायालय के स्टाफ को सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा, हमारे छह साथी जज एच1एन1 फ्लू से पीड़ित हैं। न्यायाधीशों ने मुख्य न्यायाधीश से इस बारे में बात की है और उनसे उच्चतम न्यायालय के जजों, स्टाफ के टीकाकरण के निदेर्श देने की मांग की है।