6 employees injured in attack, 2 serious: हमले में 6 कर्मचारी जख्मी, 2 गंभीर

0
367

कुरुक्षेत्र। थाना सदर के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव सांवला के समीप स्थित एक होटल पर गुरुवार को सुबह 10 बजे नकाबपोश हमलावरों ने होटल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। हमलावरों ने होटल में घुसते ही कर्मचारियों पर डंडों व लाठियों से हमला बोल दिया। तीन कार में सवार होकर आए हमलावरों ने सबसे पहले होटल में काउंटर पर बैठे कर्मचारी के साथ मारपीट की और कैश छीन लिया। हमलावरों ने होटल के अंदर लगे सीसीटीवी, एलईडी, डीवाईआर और शीशों को तहस-नहस कर दिया। वहीं बदमाशों के कहर को देखकर होटल के कर्मचारियों और वहां ठहरे यात्रियों में भी दहशत फैल गई। कुछ कर्मचारी जान बचाकर खेतों की ओर भाग निकले और कुछ ने कमरों में घुसकर जान बचाई। अज्ञात बदमाशों के हमले में होटल के छह कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें दो कर्मचारी की हालत गंभीर बनी हुई है। एक कर्मचारी को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने होटल मालिक की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। होटल मालिक अंशुल जसूजा ने बताया कि सुबह तीन गाड़ी में नकाबपोश बदमाश जिनके हाथ में डंडे व गंडासियां थी, होटल में घुसते ही तोड़फोड़ करने के साथ साथ कर्मचारियों पर हमला बोल दिया।
हमले की सूचना मिलते ही थाना सदर प्रभारी जगदीश चंद व सीआईए वन व टू की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने होटल का मुआयना कर कर्मचारियों से पूरी जानकारी ली। इसके अलावा पुलिस ने साथ लगते होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली, ताकि बदमाशों का सुराग लग सके।होटल मालिक अंशुल जसूजा ने बताया कि बुधवार की रात तकरीबन 11 बजे 4 युवक होटल में खाना खाने आए थे। युवक नशे में थे। खाना खाने के दौरान एक युवक पर सब्जी गिरने से होटल कर्मचारियों व युवकों में तकरार हो गई थी। कर्मचारियों ने बताया कि जाते समय युवकों ने देख लेने की धमकी दी थी। उन्हें नहीं मालूम था कि युवक गुरुवार को लाठियों व डंडों से हमला बोल देंगे। हमले में कई कर्मचारियों को चोटें आई, जिसमें एक कर्मचारी सुनील की गंभीर हालत है।