लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 6 गिरफ्तार , अवैध पिस्तौल, तेजाधार हथियार बरामद

0
314
6 Arrested For Carrying Out Robberies
6 Arrested For Carrying Out Robberies

आज समाज डिजिटल,Ludhiana News : लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 6 लोगों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया, जब कि गिरोह के दो लोग भागने में सफल हो गए । थाना जमालपुर की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गिरोह बंदी व आर्म एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया है । आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है ।

ये भी पढ़ें : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की आज बिजनेस रिसर्च मैथडोलोजी विषयक कार्यशाला प्रारंभ हुई

नाकाबंदी कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों से चुराए गए 6 दोपहिया वाहन, 8 मोबाइल, एक अवैध पिस्तौल, जिंदा कारतूस, तेजधार हथियार, लैपॅटाप व अन्य सामान बरामद किया है । आरोपियों की पहचान जमालपुर के अमृतपाल सिंह उर्फ आशु, कुलदीप नगर के अकाशदीप सिंह उर्फ अकुंश, समराला केब नन्नी, दिलजोत, मंदीप सिंह उर्फ अनमोल , अजय मेहरा उर्फ अंजू व फरार आरोपियों की पहचान मनीश व सैम उर्फ पिटकी के रूप में की गई है । एडीसीपी तुषार गुप्ता ने बताया कि थाना जमालपुर की पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी वारदात करने की फिराक में है, जिस पर नाकाबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

शुरूआती पूछताछ के दौरान आरोपियों से 12 वारदातों के बारे में पता लगा है, जब कि आरोपी कई वारदातों में शामिल है और आरोपियों के खिलाफ हार्ड क्राइम के आरोप में मामले दर्ज है । पूछताछ के दौरान आरोपियों से कई वारदातें हल होने की संभावना है ।

ये भी पढ़ें : भारतीय किसान यूनियन सर छोटू राम द्वारा किसानों के खेतों में 10 घँटे बिजली दिए जाने की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन