प्रवीण वालिया, करनाल :
करनाल पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा चोरी की अलग-अलग वारदातों को अंजाम देने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इनमें से एक वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता किरनपाल पुत्र बनारसी दास ने 26जुलाई को पुलिस चौकी सदर बाजार में एक शिकायत दी। जिसने शिकायत में बताया कि उसकी पुरानी अनाज मण्डी नवल्टी रोड पर दुकान से उसकी ही दुकान में काम करने वाले लडके रमेश व एक सेल्समैन विनोद ने मिलकर उसकी दुकान से घी, सरसों व रिफाईण्ड चोरी कर लिया है। इस संबंध में थाना शहर करनाल में चोरी का मामला दर्ज किया गया। जिस पर उप निरीक्षक जसविंद्र डिटेक्टिव स्टाफ की अध्यक्षता में टीम द्वारा दोनों आरोपियों विनोद कुमार व रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों द्वारा खुलासा किया गया कि उन्होंने दुकान की छत के ऊपर के टिन सैड को उखाडकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिस पर आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 12 पेटी महाकोश घी (कुल 144 डिब्बे ) बरामद किए गए। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। दूसरे मामले में 26 जुलाई को विशाल ने पुलिस चौकी सदर में एक शिकायत दी। जिसमे उसने बताया कि रात के समय किन्ही अज्ञात आरोपियों द्वारा उसके घर का ताला तोडकर उसमें से नकदी व घर का अन्य सामान जैसे-एलईडी टीवी, होम थियेटर, मिक्सर व बर्तन आदि चोरी करके फरार हो गए। इस संबंध में भी थाना शहर में चोरी का मामला दर्ज किया गया। जिस पर एएसआई राजकुमार पुलिस चौकी सदर बाजार की अध्यक्षता में टीम द्वारा दो आरोपियों राहुल व सुमित को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों से वारदात को अंजाम देने की बात का खुलासा हुआ। आरोपियों के कब्जे से वारदात में चोरीशुदा सामान बरामद किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी राहुल उर्फ गोलू के खिलाफ थाना शहर में चोरी का एक मामला दर्ज है। जिस मामले में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा था। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। एक अन्य वारदात बारे 27 जुलाई को शिकायतकर्ता सतबीर सिंह जिला करनाल द्वारा सरकारी स्कूल में भगत सिंह यूथ क्लब का बतौर सैक्रेटरी थाना मुनक में शिकायत दी। जिसने बताया कि 26/27 जुलाई की रात को सरकारी स्कूल में बने जिम में से उसका जिम की मशीनों के वेट व राड गांव के ही कुछ युवकों ने चोरी की है। इस संबंध में थाना मुनक में धारा 380,457 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्यवाही करते हुए एएसआई नरेंद्र कुमार थाना मुनक की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपियों अमित व सूरज को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। दौराने रिमांड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व चोरीशुदा सामान बरामद किया जाएगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.