प्रवीण वालिया, करनाल:
जिला पुलिस करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में कार्य करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होने 11 मार्च 2022 की रात को बाबा रामचन्द्र गिरी डेरा बाबा रामचन्द्र तखाना थाना तरावडी के पुजारी को पिस्तौल के बल पर बधंक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा
3 नवम्बर 2022 को एएसआई राजीव कुुमार डिटेक्टिव स्टाफ की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी लाडी पुत्र करोडा राम, करोडा राम पुत्र जीतराम, नसीब पुत्र करोडा राम वासियान वार्ड न.7 भादसों जिला पटियाला पंजाब, विनोद कुमार पुत्र मक्खन मंगा पुत्र करोडा राम, सावर पुत्र मक्खन वासियान रिषी नगर शहजादपुर जिला अम्बाला को कैथल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया और आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा उपरोक्त वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ज्यादातर गांव के बाहर बने डेरों पर चोरी व लूट जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम देते हैं। इन वारदातों को अंजाम देने से पहले आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर उस जगह की रेकी करते हैं और बनाई गई योजना के अनुसार रात के समय पिस्तौल के बल पर वारदात को अंजाम देकर मौका से फरार हो जाते हैं। इन वारदातों को अंजाम देने के दौरान आरोपियों में से कुछ व्यक्ति पुलिस की वर्दी में होते हैं और कुछ व्यक्ति साधारण कपड़ों में होते हैं।
आरोपी डेरे में घुसने के लिए अपने आप को पुलिस की सीआईए की टीम बताते हैं। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों के खिलाफ जिला कैथल में इसी प्रकार की चोरी व लूट करने के नौ मामले दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी गिरफ्तार हो चुके थे और फिलहाल जेल में सजा काट रहे थे। आरोपियों के कब्जे से चौबीस सौ रुपये की नगदी बरामद की गई है। आरोपी करोड़ा, लाडी व नसीब को रिमांड अवधि खत्म होने के पश्चात न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य तीन आरोपियों को भी रिमांड अवधि खत्म होने के पश्चात न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
पुजारी के ब्यान पर थाना तरावडी में मामला दर्ज
इस वारदात के संबंध में 11 मार्च 2022 को थाना तरावडी में एक शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें पीडित पुजारी बाबा रामचन्द्र गिरी डेरा बाबा रामचन्द्र तखाना ने बताया कि दिनांक 10/11 मार्च 2022 की रात वह अपने मंदिर के कमरे में सोया हुआ था। रात के समय करीब 1 बजे उसको किसी अज्ञात व्यक्ति ने दरवाजा खोलने के लिए बाहर से आवाज लगाई। जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो उसके सामने चार अज्ञात व्यक्ति थे। जिनमें से दो व्यक्तियों ने खाकी वर्दी पहनी हुई थी और एक व्यक्ति के हाथ में पिस्तौल थी। आरोपी उसके कमरे में अंदर आ गए और उसके कमरे से आठ हजार रूप्ये की नगदी, एक मोबाइल फोन व दो टिन देसी घी के लूट कर व पुजारी को कमरे में बंद करके मौका से फरार हो गए। इस संबंध में पुजारी के ब्यान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना तरावडी में मामला दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़ें: किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम
ये भी पढ़ें :बंगा से खटकड़ खुर्द संपर्क मार्ग का होगा सौंदर्यीकरण
Connect With Us: Twitter Facebook