आज समाज डिजिटल, पठानकोट:
पठानकोट और जम्मू कश्मीर के लोगों को झूठे मामलें में फंसाकर रुपये ऐंठने के आरोप में पठानकोट पुलिस ने एक पुलिस इंस्पेक्टर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो लोग अभी गिरफ्त से बाहर हैं।
दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर (6 arrested including inspector)
पुलिस ने आरोपियों की पहचान जालंधर में पीएपी में तैनात इंस्पेक्टर मंजीत सिंह, कपूरथला में आईआरबी में तैनात सफाई सेवक सतवीर सिंह, अमृतसर पुलिस से डिस्मिस हुए कांस्टेबल लाल सिंह, दसूहा के अश्वनी कुमार, टांडा के तरसेम सिंह व पठानकोट के सुनील कुमार के रूप में की गई है। जब कि दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिनकी तलाश में पुलिस की तरफ से रेड की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक इनोवा भी बरामद की है। स्क्रैप सस्ते भाव पर देने का लालच देकर उन्हें ट्रैप में फंसाते थे।
पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था धंधा (6 Aarrested Including Inspector)
ब लोग सामान खरीदने के लिए पैसे लेकर आते थे तो उक्त इंस्पेक्टर समेत अन्य आरोपी सीआईए की टीम की बन कर पर रेड कर देते थे और उन्हें इस बात की धमकी देते थे कि उन्हें धोखाधड़ी, नशीली दवाओं के की तस्करी, चोरी का सामान चुराने के आरोप में फंसाने की धमकी देते थे। उसके बाद वह सौदा करने के लिए आए लोगों से मारपीट कर उनकी नकदी व अन्य कीमती सामान छीन लेते थे और बाद में फरार हो जाते थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए उनकी तरफ से विशेष टीम गठित की गई थी। जिन्होंने आरोपियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह ट्रैप लगा कर अपना शिकार ढूढ रहे थे।
अधिकारी जल्द शुरू करेंगे विभागीय कार्रवाई(6 Aarrested Including Inspector)
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए पुलिस मुलाजिमों के मामले में पुलिस के आला अधिकारियों को लिखकर भेज दिया गया है और जल्द ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जाएगी । अन्य आरोपियों को लेकर उनके आपराधिक पृष्ठ भूमि को भी खंगाला जा रहा है और उनके अन्य साथियों को लेकर भी तलाश की जा रही है । रिमांड पर लिए गए आरोपियों से उनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है और उनकी तरफ से की गई वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है । बरामद की गई इनोवा के बारे में भी पता लगाया जा रहा है कि किस आरोपी की है ।
Read Also : चिकित्सा के बाद दिव्यांग कन्याओ का पूजन: Worship Of Disabled Girls
Read Also : स्वावलंबन की ओर बढ़ रहा एकीकृत बागवानी विकास केंद्र सुंदरह: Horticulture Development Center