JInd News: उपभोक्ता के बैंक खाते से निकाले 6.52 लाख

0
10
उपभोक्ता के बैंक खाते से निकाले 6.52 लाख
Jind News: उपभोक्ता के बैंक खाते से निकाले 6.52 लाख

साइबर क्राइम पुलिस ने सुनील की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस किया दर्ज
Jind News (आज समाज) जींद: राहडा मोहल्ला सफीदों निवासी व्यक्ति के पीएनबी बैंक खाते से छह लाख 52 हजार रुपये की राशि गायब होने पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। राशि को आनलाइन दूसरे खातों में ट्रांसफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राहडा मोहल्ला निवासी सुनील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पीएनबी बैंक राहडा मोहल्ला शाखा में खाता है। कुछ समय पहले उसने दुकान बेची थी। जिसकी राशि बंक में जमा करवाई थी। गत 16 सितंबर को जब वह बैंक में राशि निकलवाने पहुंचा तो उसका खाता खाली था। जबकि उसके पास कोई ओटीपी नही आया और ना ही उसने कोई लिंक क्लिक किया।

इन बैंकों में ट्रांसफर हुई राशि

राशि खाते से गायब होने पर उसने बैंक मैनेजर से संपर्क साधा। जांचने पर पता चला कि उसके खाते से 1.70 लाख रुपये एचडीएफसी बैंक में, 1.50 लाख रुपये फेडरेल बैंक में, एक लाख रुपये एक्सिस बैंक में तथा दो लाख 32 हजार फेडरेल बैंक के खाते में जाने आनलाइन जाने पाए गए। साइबर क्राइम पुलिस ने सुनील की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Air Force News: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह वायु सेना के नए प्रमुख

यह भी पढ़ें : World News: इजरायल के हमले में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर समेत 12 लोग मारे गए