Amritsar Crime News : नशा तस्करों से साढ़े 6 किलो हेरोइन बरामद

0
72
Amritsar Crime News : नशा तस्करों से साढ़े 6 किलो हेरोइन बरामद
Amritsar Crime News : नशा तस्करों से साढ़े 6 किलो हेरोइन बरामद

अमृतसर पुलिस ने हासिल की सफलता

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत अमृतसर पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने छापेमारी करते हुए चार अलग-अलग मामलों में हेरोइन व हथियारों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से छह किलो 498 ग्राम हेरोइन, दो मोबाइल फोन और एक .32 बोर देसी पिस्टल व चार कारतूस बरामद किए हैं।

एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि मलकीत सिंह और बलजिंदर सिंह हेरोइन की तस्करी करते हैं। इस पर पुलिस ने छापामारी करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद दोनों से दो किलो हेरोइन बरामद हुई। दूसरी तरफ थाना घरिंडा की पुलिस ने जगरूप सिंह के गांव धनोए कलां के घर से एक किलो 498 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपित फरार हो गया है। वहीं, थाना रमदास की पुलिस ने टी प्वाइंट बल लभे दरिया से फ्रैंको मसीह और अर्श मसीह को एक .32 बोर देसी पिस्टल व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें : Mohali Crime News : विदेशी छात्रा के हत्यारोपी ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हथियार रिकवर करने गई पुलिस टीम पर हमला

गत दिवस भी बरामद की थी 3.5 किलो हेरोइन

अमृतसर देहात पुलिस ने हासिल करते हुए करोड़ों रुपए की हेरोइन जब्त की है। जब्त की गई हेरोइन का वजन 3 किलो 500 ग्राम है और हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस को यह हेरोइन लावारिस हालत में सड़क किनारे पड़ी मिी। ये खेप जंडियाला गुरु रोड से बरामद की गई है। थाना प्रभारी मुख्तियार सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल पुलिस तलाशने में जुटी है कि नशे की इस खेप को किन तस्करों ने उठाने पहुंचना था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस मामले के अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : महिला ने प्रेमियों से करवाई पति की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab Pollution News : धुंए और धुंध की चादर में लिपटा पंजाब