Jind News: गूगल रेटिंग देने का झांसा देकर जींद में ड्राफ्ट्समैन से 6.47 लाख हड़पे

0
129
गूगल रेटिंग देने का झांसा देकर जींद में ड्राफ्ट्समैन से 6.47 लाख हड़पे
Jind News: गूगल रेटिंग देने का झांसा देकर जींद में ड्राफ्ट्समैन से 6.47 लाख हड़पे

पीड़ित सिंचाई विभाग में ड्राफ्ट्समैन के पद पर है कार्यरत
Jind News (आज समाज) जींद: समय-समय पर पुलिस द्वारा लोगों को आॅनलाइन धोखधड़ी से बचने के लिए वर्कशॉप लगा कर जागरूक किया जाता है। पुलिस द्वारा धोखधड़ी से बचने के तरीके भी बताएं जाते है। लेकिन फिर भी लोग साइबर क्राइम का शिकार हो रहे है। जब लोग एक अच्छी खासी रकम से हाथे धो बैठते है तो फिर पुलिस के पास आते है। पुलिस प्रशासन द्वारा हर बार यहीं कहा जाता है।

व्हाट्सऐप, फेसबुक या किसी भी सोशल साइट पर आए लिंक पर क्लिक न करें। किसी भी मैसेज का रिप्लाई न करें। लेकिन फिर भी लोग आॅनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो जाते है। इसी तरह का एक मामला जींद के सफीदों थाने में दर्ज हुआ है। यहां एक सिचाई विभाग में ड्राफ्ट्समैन के पद पर कार्यरत युवक कोे गूगल रेटिंग देने का झांसा देकर 6.47 लाख रुपए हड़प लिए। युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में सफीदों के सरना खेड़ी निवासी नीरज कौशिक ने बताया किगत 29 सितंबर को उसके वॉट्सऐप पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। इसमें लोगों को आॅनलाइन टास्क पूरा करवाने का काम और इसके बदले में रुपए देने की बात कही गई थी। इसी नंबर से एक होटल को रेटिंग देने के लिए गूगल मैप का एक लिंक दिया गया था। बताया गया कि होटल को पांच स्टार देकर स्क्रीनशॉट्स उनके पास भेज दें। कहे अनुसार उसने लिंक खोल कर पांच स्टार की रेटिंग देकर उसी नंबर पर स्क्रीनशॉट्स भेज दिया। कुछ देर बाद उसके वॉट्सऐप नंबर पर एक और लिंक आया। उसे खोल कर देखा तो टेलीग्राम एप पर चला गया और यहां उसे लिंक डीन आइडिया 2024 ग्रुप 919 में जोड़ दिया गया।

रुपए डबल करने का दिया झांसा

नीरज ने बताया कि टेलीग्राम पर ही उसे एक आईडी से बिजनेस कंसल्टेंट हेलन से बात करने के लिए कहा गया तो उसने हेलन से बात की। हेलन की तरफ से मैसेज आया कि आईडी में यूपीआई के माध्यम से 5 हजार रुपए डाल दे तो यह रुपए डबल होकर मिलेंगे। उसने यूपीआई आईडी के माध्यम से पांच हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। आरोपियों ने रुपए निकलाने की बात कह कर उससे अलग-अलग ट्रांजेशन के जरिए 6.47 लाख रुपए जमा करवा लिए। जांच करने पर पता चला की उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें : Manipur Violence Update: मैतेई-कुकी समुदाय आज पहली बार करेंगे बातचीत