ताइवान में बृहस्पतिवार सुबह 6.0 तीव्रता का भूंकप आया। भूकंप से मामूली नुकसान हुआ है। ताइवान के भूकंप निगरानी ब्यूरो ने कहा कि भूकंप बृहस्पतिवार सुबह 5:28 मिनट पर यिलान शहर से 36 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में आया, जिसका केन्द्र समुद्र तल से लगभग 22.5 किलोमीटर गहराई में था। हालांकि भूंकप से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। टीवी पर आ रहीं खबरों के अनुसार ताइपे में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं, जिससे कुछ इमारतों को मामूली नुकसान हुआ है। केन्द्रीय मौसम ब्यूरो ने लेकिमा तूफान से पहले बृहस्पतिवार को यिलान, ताइपे और उसके आसपास के इलाकों तथा पूर्वी तट के निवासियों को चेतावनी जारी की है।