Pariksha Pe Charcha प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का 5वां संस्करण 1 अप्रैल को

0
333
PM Modi Visit Kashi

Pariksha Pe Charcha

आज समाज डिजिटल, मंडी
प्रधानमंत्री पहली अप्रैल, 2022 को ’’परीक्षा पे चर्चा’’ के 5वें संस्करण के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। कार्यक्रम का दूरदर्शन, रेडियो चैनलों, टीवी चैनलों, एडुमिनोफ इंडिया, नरेन्द्रमोदी यूट्यूब चैनल, पीएमओ इंडिया, पीआईबी इंडिया के यूट्यूब चैनलों सहित डिजिटल मीडिया, दूरदर्शन नेशनल, मायगॉव इंडिया, डीडी न्यूज, राज्यसभा टीवी, स्वयं प्रभा पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त अरिंदम चैधरी ने दी। उन्होेंने मंडी जिले के सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों से कार्यक्रम से जुड़कर इसका लाभ लेने का आह्वान किया है।

बता दें, कार्यक्रम का आयोजन 1 अप्रैल को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रातः 11 बजे से टाउन-हॉल इंटरएक्टिव फॉमेंट में होगा, जिसमें भारत सहित विदेशों के करोड़ों छात्र, शिक्षक और अभिभावक भाग लेंगे। परीक्षा पे चर्चा एक बहु-प्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री एक जीवंत कार्यक्रम में अपनी अनूठी आकर्षक शैली में छात्रों को परीक्षा के तनाव और संबंधित छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देंगे।

Pariksha Pe Charcha

वहीं पीआईबी से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ’’परीक्षा पे चर्चा’’ (पीपीसी) कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने और छात्रों के लिए तनावमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए मीडिया से समर्थन का भी आह्वान किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा प्रधानमंत्री का जन आंदोलन कार्यक्रम है। कोविड महामारी से उबरने और परीक्षाओं के ऑफलाइन मोड में जाने के दृष्टिगत इस वर्ष पीपीसी के महत्व पर जोर दिया है।

21वीं सदी की ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के निर्माण में पीपीसी जैसी पहलों के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि पीपीसी एक औपचारिक संस्था बन रही है, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री सीधे छात्रों से बातचीत करते हैं। उन्होंने बताया कि जिला के चुनिंदा छात्र राज्यपाल की उपस्थित में कार्यक्रम देखने के लिए राजभवन जायेंगे।

Pariksha Pe Charcha

उन्होंने बताया कि परीक्षा पे चर्चा युवाओं के लिए तनावमुक्त माहौल बनाने को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बड़े आंदोलन ‘एग्जाम वॉरियर्स’ का हिस्सा है।
उन्होंने बताया कि जिन छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने का मौका मौका मिलेगा, उन्हें विभिन्न विषय पर ऑनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के आधार पर शॉर्ट-लिस्ट किया गया है।

Pariksha Pe Charcha

Read Also : Surajkund Crafts Mela सूरजकुंड शिल्प मेले में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्थापित स्टॉल का थीम है ‘बालिका’

Connect With Us : Twitter Facebook