Aaj Samaj (आज समाज),5th Day Of NSS Camp In IB PG College,पानीपत : आईबी पीजी महाविद्यालय में एन.एस.एस. यूनिट द्वारा स्पेशल कैंप के पांचवे दिन का आयोजन किया गया। प्रातः कालीन सत्र में डॉ नीतू और प्रो साक्षी के द्वारा स्वयंसेवकों को योगा और मेडिटेशन करवाया गया। स्वयंसेवकों द्वारा गांव खोतपुरा में पराली अवशेष प्रबंधन और पर्यावरण स्वच्छता पर रैली भी निकाली गई, जिसमें स्वयंसेवकों ने “हवा नहीं जो शुद्ध मिलेगी कैसे फिर से सांस चलेगी”, “पराली मत चलाओ पर्यावरण को स्वच्छ बनाओ” अनेक नारे लगाए।

खेतों में पराली नहीं जलानी चाहिए

रैली के पश्चात स्वयंसेवकों में घर-घर जाकर गांव के लोगों को यह समझाया कि उन्हें खेतों में पराली नहीं जलानी चाहिए, पराली जलाने से प्रदूषण बढ़ता है और उसमें हार्ट संबंधी अनेक बीमारियां होती हैं। उसके बाद स्वयंसेवकों ने गांव खोतपुरा में वित्तीय साक्षरता अभियान चलाया। प्रत्येक स्वयंसेवक ने कम से कम पांच लोगों को गांव खोतपुरा में हस्ताक्षर करने सिखाए। दोपहर को डॉ पूनम मदान के द्वारा स्वयंसेवकों को मोटिवेशनल लेक्चर दिया गया, जिसमें उन्होंने स्वयंसेवकों को यह बताया कि किस नई-नई तकनीकों को अपनाकर करके हम अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं।

नशा हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ समाज को बिगाड़ देता है

सायंकालीन सत्र में एडवोकेट डॉ अजय पंवार द्वारा स्वयं सेवकों को जल संरक्षण पर्यावरण संरक्षण और नशा मुक्ति के बारे में अवगत करवाया करवाया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि अगर हम सब किसी भी अच्छे काम को करने की ठान ले तो हमें कोई भी नहीं रोक सकता। हमें किसी भी तरह से पानी को व्यर्थ नहीं करना चाहिए। आज के युवा को किसी भी तरह का नशा नहीं करना चाहिए क्योंकि नशा जो हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ हमारे समाज को बिगाड़ देता है। एनएसएस अधिकारी डॉ जोगेश ने बताया कि हमें भारत के बच्चों को हिंसा से दुर्व्यवहार और शोषण से बचाना चाहिए। भारत में नशे को रोकने के लिए अनेक कानून बनने चाहिए। एनएसएस अधिकारी डॉ जोगेश और डॉ नरवीर के द्वारा स्वयं सेवकों को बैडमिंटन खेलकूद प्रतियोगिता करवाई। उन्होंने यह बताया कि खेलकूद आज के समय में सभी के लिए बहुत जरूरी है, जिससे उनका शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है।