झगड़े में ठेके के बाहर हुई हत्या में 5वां आरोपी गिरफ्तार

0
319
5th accused arrested in the murder case out of contract in a quarrel
आज समाज डिजिटल,कैथल:
पुलिस ने देवीगढ़ चौक पर ठेके के सामने हुए लड़ाई झगड़े में पीट पीट कर हत्या करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अदालत ने उसे 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है।  इस मामले में पुलिस पहले ही 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी मकसूद अहमद ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 14 जनवरी की शाम को देवीगढ चौक पर हुई मारपीट मे लगी चोटों के कारण हुई हत्या मामले में डीएसपी एईसी विवेक चौधरी की टीम द्वारा आरोपी सदींप निवासी कालवन जिला जींद हाल रजनी कालौनी कैथल को गिरफ्तार कर लिया गया।

हमला कर सोने की चैन भी ले गए थे आरोपी

बता दें कि अजयदीप निवासी देवीगढ रोड कैथल की शिकायत पर थाना सिविल लाईन में दर्ज मामले अनुसार 14 जनवरी को शाम के समय वह राहुल निवासी शक्ति नगर कैथल के साथ देवीगढ चौक पर स्थित शराब के ठेके के पास अपनी गाड़ी में बैठे थे। उसी समय वहां पर अमित भैया निवासी भगत सिंह कालौनी, टिंकु निवासी शूगर मील कालौनी, विजय निवासी बलबेहड़ा, काला कटारिया निवासी सीवन गेट कैथल, अमित निवासी राजनगर, सिल्ली निवासी जाखौली व सात आठ अन्य व्यक्ति अपने हाथ में गंडासी, डंडे चाकु लेकर आए और आते ही उन्होनें उन पर हमला करके घायल कर दिया और सोने की चैन ले गए।

पीजीआई में ईलाज दौरान हुई थी घायल सोनू की मोत

एसपी ने बताया कि जिस बारे थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता को गंभीर चोटे होने के कारण पीजीआई चंडीगढ दाखिल करवाया गया था। पीजीआई में ईलाज के दौरान शिकायतकर्ता अजयदीप उर्फ सोनु की लडाई झगड़ा में लगी चोटो के कारण मृत्यु हो गई थी। एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा अभियोग में हत्या की धारा समेत अन्य धाराएं जोडकर जांच अमल में लाई गई थी। मामले में पहले ही आरोपी सजंय, जितेंद्र, टिकूं व अजय उर्फ विजय को गिरफ्तार किया जा चुका है। मंगलवार को आरोपी सदींप न्यायालय में पेश किया गया, जहां से व्यापक पुछताछ व वारदात में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाईकिल की बरामदगी के लिए आरोपी का 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।