5G Sevice In Apple : कंपनी ने की घोषणा, जानिए कैसे करें आईफोन में 5जी सर्विस को एक्टिवेट 

0
461
5G Sevice In Apple

आज समाज डिजीटल, 5G Sevice In Apple : दिग्गज टेक कंपनी Apple ने घोषणा की है कि भारत में iPhone पर 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा। एपल ने कहा कि आईफोन यूजर्स जिनके पास जियो और एयरटेस के कनेक्शन हैं, वह 13 दिसंबर को रात 11:30 बजे से 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। एपल ने हाल ही में आईओएस 16.2 रिलीज किया था, जिसके साथ कंपनी ने घोषणा की है कि भारत में आईफोन यूजर्स उन क्षेत्रों में 5जी नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे जहां इसकी कवरेज उपलब्ध है। 2020 या उसके बाद लॉन्च किए गए सभी आईफोन पर 5G का इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

दरअसल, भारत के कई शहरों में 5G सर्विस शुरू हो चुकी है। दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio और Airtel ने 5G सर्विस शुरू कर दी है। वहीं यूजर्स भी जल्द से जल्द अपने मोबाइल में 5G सर्विस चाहते हैं। इसी को देखते हुए अब दिग्गज मोबइल कंपनी Apple ने यह घोषणा की है।

iOS 16.2 का बीटा वर्जन पेश 

भारत में आईफोन यूजर्स को iOS 16.2 अपडेट के साथ 5G सपोर्ट मिलेगा। एपल ने कुछ दिन पहले ही iOS 16.2 का बीटा वर्जन पेश किया है. जो 5जी के साथ-साथ कई शानदार फीचर्स के साथ आता है। यह सिर्फ बीटा में उपलब्ध है, इसलिए सिर्फ बीटा यूजर्स ही इसका आनंद ले सकते हैं। यानी सभी आईफोन यूजर्स तक अब तक 5जी नेटवर्क नहीं पहुंचा है लेकिन आपको ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि iOS 16.2 अपडेट होते ही इन फोन्स में 5जी नेटवर्क मिल जाएगा।

ऐसे करें iOS 16.2 अपडेट (5G Sevice In Apple)

एयरटेल या जियो यूजर्स को सबसे पहले अपने iPhone पर सेटिंग में जाना है। उसके बाद जनरल पर जाना है, फिर सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करना है। यहां पर आपको iOS 16.2 डाउनलोड करने का ऑप्शन नजर आएगा। सभी टर्म्स और कंडीशन्स को स्वीकार करने के बाद आप अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं। 

जब iOS 16.2 आपके फोन में आ जाएगा तो फोन में 5जी सर्विस शुरू हो जाएगी। इसके बाद आपको नोटिफिकेशन में एक नया 5G स्टेटस आइकन नजर आ सकता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो आपको सेटिंग ऐप में दोबारा जाना है और सेल्युलर > सेल्युलर डाटा ऑप्शन पर टैप करना है। अगर आप दो एक्टिव सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको यह चयन करना है कि आपको किस सिम से 5G का इस्तेमाल करना है।

इन आईफोन्स पर मिलेंगी 5G सर्विस

iPhone 14

iPhone 14 Plus

iPhone 14 Pro

iPhone 14 Pro Max

iPhone 13

iPhone 13 mini

iPhone 13 Pro

iPhone 13 Pro Max

iPhone 12

iPhone 12 mini

iPhone 12 Pro

iPhone 12 Pro Max

iPhone SE (3rd generation)

ये भी पढ़ें : बाजार में धमाल मचाने आ गया Vivo का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Vivo Y35 5G

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy M04 : सैमसंग लाई 10 हजार से कम कीमत वाला स्मार्टफोन, इस दिन से भारत में शुरू होगी बिक्री

Connect With Us: Twitter Facebook