5G Internet Services In India 5जी सेवाओं के लिए अब नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, इस महीने में होगी लॉन्च, जानिए

0
750
5G Internet Services In India

5G Internet Services In India 5जी सेवाओं के लिए अब नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, इस महीने में होगी लॉन्च, जानिए

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :

5G Internet Services In India : भारत में 2जी, 3जी, 4जी के बाद अब 5जी सेवाओं की शुरूआत हो सकती है, माना जा रहा है कि 15 अगस्त से ही शुरुआत हो सकती है। दूरसंचार विभाग तेजी से 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में जुटा हुआ है। (5G Internet Services In India) विभाग ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) से 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी से जुड़ी शर्तों के बारे में अनुशंसा देने की प्रक्रिया में तेजी लाने के साथ मार्च 2022 के पहले सिफारिशें सौंपने का भी अनुरोध किया है।

 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम के लिए भी बोली लगाई जाएंगी

बताया गया है कि ट्राई के सचिव को लिखे पत्र में विभाग ने कहा, 5जी स्पेक्ट्रम (5G Spectrum) की दरों एवं शर्तों के बारे में अनुशंसा जल्द दी जाए। (5G Internet Services In India) दूरसंचार विभाग ने ट्राई से मार्च 2022 के पहले अपनी अनुशंसाएं सौंपने का अनुरोध करते हुए कहा है कि इसे जल्द-से-जल्द पूरा किया जाए। इस नीलामी के दौरान 526-698 मेगाहर्ट्ज और मिलीमीटर बैंड जैसी नई फ्रीक्वेंसी के लिए मानदंड तय किए जा रहे हैं।

(5G Internet Services In India) इसके अलावा 700 मेगाहर्ट्ज, 800, 900, 1800, 2100, 2300, 2500 और 3300-3670 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम के लिए भी बोली लगाई जाएंगी। गौरतलब है कि 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी से जुड़े हितधारकों से विमर्श के लिए ट्राई ने हाल ही में चर्चा आयोजित की थी। (5G Internet Services In India) इसके बाद दूरसंचार नियामक अपनी अनुशंसाओं को अंतिम रूप देने में जुट गया है।

Also Read : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 499 नए केस सामने आए