5G Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगा गजब का फीचर

0
81
5G Electric Scooter:

5G Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्टार्टअप कंपनी eBikeGO ने अपनी एलेक्ट्रिक स्कूटर Muvi 125 5G को लॉन्च कर दिया है। इस बैंगलोर बेस कंपनी ने आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर में इसे लॉन्च किया है। जो व्यक्ति एडवेंचर के शौकीन हैं। उनके लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही खास रहने वाला है।

गजब का फीचर

इसमें काफी अच्छे और एडवांस फीचर दिए गए हैं। ई बाइक गो ने Muvi 125 5G में कई एडवांस फीचर दिए हैं। यह बेहतरीन स्पेसिफिकेशन से लैस है और भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में अपना एक खास स्थान रखती है। इसे श्री श्री रविशंकर ने पेश किया है। इसे भारत की कई स्थानों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसीलिए यह अपने ग्राहकों के सभी जरूर पर कड़ी उतरेगी।

Muvi 125 5G की रेंज

नई लांच हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर मूवी 125 5G में 5 किलोवाट आवर का बैट्री पैक दिया गया है। कंपनी दावा करती है कि अगर इसे फुल चार्ज कर दिया गया तो यह 100 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इस स्कूटर में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। इसीलिए इसे 3 घंटे में ही जीरो से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। अपनी लंबी रेंज के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही खूबसूरत बन जाती है।

 शानदार फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम में ही 5G है जो बताता है कि यह 5G मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ आती है। इसमें एक एलइडी डिस्पले दिया गया है जो आपको सभी जानकारी देता है। इसके अलावा इसका लुक बहुत ही सिंपल रखा गया है। वहीं इसके मेंटेनेंस में भी काफी कम खर्च आने वाला है। साधारण से डिजाइन वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर महिलाओं के लिए काफी खास रहने वाली है। इसे राइड करने में काफी मजा आता है।

ये भी पढ़ें: Hness CB350 : स्टाइलिश और दमदार मोटरसाइकिलआपके लिए