Punjab News : पंजाब में 45 दिन में 5974 नशा तस्कर गिरफ्तार

0
135
Punjab News : पंजाब में 45 दिन में 5974 नशा तस्कर गिरफ्तार
Punjab News : पंजाब में 45 दिन में 5974 नशा तस्कर गिरफ्तार

243 किलो हेरोइन, 109 किलो अफीम, 6 करोड़ रुपए ड्रग मनी बरामद

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब पुलिस सरकार के निर्देश अनुसार प्रदेश से नशे व नशा तस्करों का पूरी तरह से खात्मा करने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। इसी अभियान के तहत हर रोज पुलिस की टीमें अलग-अलग जिलों में एक साथ छापामार कार्रवाई को अंजाम देकर हर रोज नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही हैं और उन्हें सलाखों के पीछे भेज रहीं हैं। इसी अभियान के 14 अप्रैल को 45 दिन पूरे होने पर स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि पंजाब पुलिस ने 1 मार्च, 2025 से अब तक 5974 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और 3610 एफआईआर दर्ज की हैं।

नशे के हॉटस्पॉट बन चुके स्थानों पर हो रही छापेमारी

युद्ध नशों के खिलाफ मुहिम की शुरूआत के बाद पंजाब पुलिस ने डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निदेर्शों के तहत राज्य भर में नशों के हाटस्पाट्स पर घेराबंदी और तलाशी अभियान, रात के डोमिनेशन आॅपरेशन और छापेमारी सहित विभिन्न कार्रवाईयां की हैं। इन कार्रवाइयों की व्यक्तिगत निगरानी कर रहे स्पेशल डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (विशेष डीजीपी) कानून व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने विवरण साझा करते हुए बताया कि पुलिस टीमों ने पकड़े गए नशा तस्करों के कब्जे से अब तक 243 किलो हेरोइन, 109 किलो अफीम, 75.5 क्विंटल भुकी, 6 किलो चरस, 63 किलो गांजा, 2.2 किलो आईसीई, 1.2 किलो कोकीन, 9.50 लाख नशे की गोलियां और 6.1 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद की है।

200 से अधिक टीमें छापेमारी में जुटीं

इस मुहिम के 45वें दिन के विवरण साझा करते हुए स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने 48 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3.7 किलो हेरोइन और 6,04,200 रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। उन्होंने आगे बताया कि 75 गजÞेटेड अधिकारियों की निगरानी में 1100 से अधिक पुलिस कर्मचारियों वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 382 स्थानों पर छापेमारी की है, जिसके चलते राज्य भर में 34 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों ने दिनभर चले आॅपरेशन के दौरान 429 शक वाले व्यक्तियों की भी जांच की। स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में नशों के खात्मे के लिए तीन-तरफा रणनीति – इंफोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस इस रणनीति के तहत आज एक व्यक्ति को नशा छोड़ने और पुनर्वास उपचार के लिए राजी करने में सफल रही।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : विदेश से संचालित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : धमकी और दहशत की राजनीति से बचे कांग्रेस : मान