58 साल के आशीष विद्यार्थी ने बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों में नाम कमाया

0
566
Ashish Vidyarthi
Ashish Vidyarthi

आशीष विद्यार्थी का जन्म 19 जून 1962 में हुआ था। उन्होंने हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली भाषा में भी कई फिल्मों में काम किया। अधिकतर फिल्मों में इस अभिनेता ने विलन की भूमिका निभाई। एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ आशीष विद्यार्थी मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। उन्होंने न सिर्फ अपनी फिल्मों के द्वारा बल्कि समाज में प्रति अपने अच्छे  कार्यों के लिए ख्याति पाई। इस अभिनेता ने अपने करियर में लगभग सभी भाषाओं में 234 फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वो अभी भी लगातार फिल्मों में सक्रिय हैं और उसी के साथ वह टेलीविजन में भी काम कर रहें हैं। 19 जून को आशीष विद्यार्थी का जन्मदिन है। उन्होंने हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा तक अपनी पहचान बनाई। उनकी फिल्म ‘द्रोखला’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।