56th School Hockey Sports Competition में आर्य गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने जीते पदक 

0
150
56th School Hockey Sports Competition
56th School Hockey Sports Competition
Aaj Samaj (आज समाज),56th School Hockey Sports Competition,पानीपत : 56 वीं स्कूल हॉकी खेल प्रतियोगिता जो रोहतक में संपन्न हुई, इसमें राज्य की 22 टीमों ने हिस्सा लिया। पानीपत को इस प्रतियोगिता में पूल-सी में रखा गया। पानीपत का पहला मैच गुरुग्राम से था।  दूसरा मैच यमुनानगर से था। तीसरा मैच अंबाला से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मैच कुरुक्षेत्र के साथ संघर्षपूर्ण मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में सोनीपत से अत्यंत रोमांचक मुकाबले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस टीम में (यू-19) हमारे विद्यालय की 13 छात्राएं खेली और (अंडर -14) में हमारे विद्यालय की तीन छात्राएं 5वें स्थान पर रही। आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल अपने खेल के लिए हमेशा खिलाड़ियों को हर सुविधा देने के लिए हमारी मैनेजमेंट व प्रिंसिपल मीनाक्षी अरोड़ा हमेशा तत्पर रहते हैं।

प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय की 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया

इस प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय की 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इन खिलाड़ियों को तैयार करने में विद्यालय के कोच धर्मेंद्र सिंह का विशेष योगदान है सुबह और शाम अभ्यास करवाते हैं इस उपलब्धि के लिए विद्यालय की मैनेजमेंट और प्रिंसिपल खिलाड़ियों और कोच को शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। 56 वीं स्कूल हॉकी राज्य खेल प्रतियोगिता में आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की दो छात्राएं बास्केटबॉल में प्रतिभागिता की जो करनाल में संपन्न हुई। आर्य गर्ल्स की गरिमा और हिताशी मलिक ने उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया, इनकी कोच कीर्ति  मलिक इनको अभ्यास कराते हैं और इनकी तकनीक पर पूर्व रूप से कार्य करते हैं हमारे स्कूल मैनेजर अरुण आर्य, प्रिंसिपल मीनाक्षी अरोड़ा ने कोच और खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी खेल प्रतियोगिता के तहत योगा जो की पलवल में संपन्न हुई है। इस प्रतियोगी में हमारे विद्यालय की शगुन नेगी (अंडर-14) ने रजत पदक प्राप्त किया। शगुन के उत्कर्ष्ट प्रदर्शन के लिए मैनेजमेंट और प्रिंसिपल ने योगा कोच सुदेश कुमारी को बधाई और शुभकामनाएं दी और भविष्य में और अच्छे खिलाड़ी तैयार करने के लिए प्रेरित किया।

 

Connect With Us: Twitter Facebook