Aaj Samaj (आज समाज),56th Medical Camp By Adarsh ​​Ek Vishwas Society,पानीपत : गुरुद्वारा बाबा जोध सचियार आसन कलां  के प्रांगण में आदर्श एक विश्वास सोसायटी द्वारा 56वां मेडिकल जांच कैंप व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन कपिल अनेजा व अनेजा परिवार के द्वारा स्व् नारायण दास अनेजा की याद में किया गया। बाबा जोध सचियार से भाई सतनाम सिंह ने मेडिकल कैम्प का शुभारंभ किया गया। कैंप में  मुख्य रूप से डॉ सुनील मेहता शुभम हॉस्पिटल, डॉ परम शिव गौड़ नेत्र रोग विशेषज्ञ की टीम से डॉ जोत सिंह राजा व गुलशन अरोड़ा के द्वारा उपस्थित 278 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच गई व सभी मरीजों को दूर व पास के नज़र के चश्मे व दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। आदर्श एक विश्वास से नवीन मुंजाल, गौरव तागरा, अंकित शर्मा, संदीप अरोड़ा, अशोक कनोजिया, राहुल डुडेजा, अशोक कालडा, कशिश ढींगरा, राकेश राजपूत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।