55वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

0
298
55th state level sports competition inaugurated

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

  • उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर पहुंचे मुख्य अतिथि के तौर पर
  • 20 अक्टूबर तक चलने वाली प्रतियोगिता में प्रदेशभर के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
  • योगा एवं बेसबॉल में दिखाया खिलाड़ियों ने दमखम

यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़ के प्रांगण में सोमवार को 55वीं तीन दिवसीय राज्य स्तरीय स्कूली योगा एवं बेसबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर आईएएस मुख्य अतिथि, एसडीएम हर्षित कुमार विशिष्ट अतिथि तथा जिला खेल सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त विशिष्ट अतिथि रहे। वही यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने अध्यक्ष के रूप में शिरकत की। प्रतियोगिता का शुभारंभ विदया की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत खेल नियमानुसार माननीय मुख्य अतिथि महोदय द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति अनुसार अतिथि देवो भव की परंपरा का निर्वहन करते हुए सभी मेहमानों को टोपी एवं बैज पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 18 से 20 अक्टूबर तक चलेगी

तत्पश्चात स्वागत हम करते हैं श्रीमान आपका स्वागत गीत के माध्यम से सभी का अभिनंदन किया गया। विद्यालय की छात्रा रितिका ने सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना व अनुशासन में रहकर खेल खेलने की शपथ दिलवाई। सभी टीमों के खिलाड़ियों का मार्च पास्ट बैंड की मधुर ध्वनि के साथ दर्शनीय रहा। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने पूरे मन से छटा बिखेरी। जिसमें मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल सेल्फी विद माय तलैया गीत, हरियाणवी, पंजाबी एवं राजस्थानी नृत्य ने अपने-अपने राज्य से जुड़ी संस्कृति की याद दिलाई। खेल प्रबंधक रमेश चंद्र एईओ, राजेश शर्मा झाड़ली, सुभाष डीपीई ने बताया कि यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 18 से 20 अक्टूबर तक चलेगी। जिसमें बेसबॉल एवं योगा खेल के खिलाड़ी अपना परचम लहराएंगे।

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए

मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने सभी खिलाड़ियों एवं उनके साथ आए खेल प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं दी तथा अपने वक्तव्य में कहा कि खिलाड़ियों को संयम, अनुशासन एवं प्रेम भावना का परिचय देते हुए अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज मुझे पूरा विश्वास है कि खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन के साथ अपने-अपने जिलों का नाम रोशन करेंगे। यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने विद्यालय प्रांगण पधारने पर सभी मेहमानों खिलाड़ियों व शिक्षकों का तहे दिल से स्वागत किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि खेल सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं अतः विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में विद्यालय की तरफ से किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर यदुवंशी स्कूल के निदेशक विजय सिंह यादव, वाइस चेयरमैन एडवोकेट करण सिंह यादव, चेयर पर्सन संगीता यादव, खेल नोडल अधिकारी अलका, बीईओ राज सिंह, बीईओ मदन लाल भाटिया, प्राचार्य जितेन्द्र यादव, राकेश यादव डीपीई, नवीन यादव, रमेश सोनी, प्रवक्ता दिनेश शर्मा, हरीश रोहिल्ला सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य एवं खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : पंचायती चुनावों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को जिताने के लिए भाजपा कार्यकर्ता करें पूरी मेहनत : शिक्षा मंत्री कंवरपाल

ये भी पढ़ें : हरियाणा देश का पहला राज्य जिसने अपनी पूरी भूमि की पैमाइश की: कमल गुप्ता

Connect With Us: Twitter Facebook