55th Medical Checkup Camp By Adarsh ​​Ek Vishwas Society : आदर्श एक विश्वास सोसायटी के सौजन्य से 55वां मेडिकल जांच कैंप व नेत्र जांच शिविर आयोजित 

0
224
55th Medical Checkup Camp By Adarsh ​​Ek Vishwas Society
Aaj Samaj (आज समाज),55th Medical Checkup Camp By Adarsh ​​Ek Vishwas Society, पानीपत : बुजुर्गों की सेवा सच्ची सेवा- इसी संदर्भ में सीनियर सिटीजन क्लब सनौली रोड पानीपत के प्रांगण में आदर्श एक विश्वास सोसायटी के सौजन्य से 55वां मेडिकल जांच कैंप व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। मेडिकल कैम्प का शुभारंभ समाजसेवी गोवर्धन कुमार ने किया गया। कैंप में मुख्य रूप से डॉ विक्रांत(सांस रोग विशेषज्ञ) डॉ प्रशांत शर्मा ( दंत रोग विशेषज्ञ) डॉ परम शिव गौड़ (नेत्र रोग )की टीम से डॉ जोत सिंह राजा व गुलशन अरोड़ा के द्वारा उपस्थित 85 से अधिक मरीजो के स्वास्थ्य की जांच गई। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल सेठी, ओम ढिंगरा, उपेन्द्र दुआ ने उपस्थित डॉक्टर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व संस्था की प्रशंसा कर आशीर्वाद दिया। आदर्श एक विश्वास से प्रधान नवीन मुंजाल, संदीप अरोड़ा, गौरव तागरा ने बताया कि आदर्श एक विश्वास द्वारा यह 54वाँ मेडिकल कैम्प है। जिसमें सभी मरीजों के फेफड़ों की जांच मशीनों द्वारा निःशुल्क करी गई व दांतों और आंखों के नंबर जांच की गई। आदर्श एक विश्वास से कशिश ढींगरा, हिमांशु गांधी, अनिल चराया ने बताया की संस्था द्वारा समय समय पर सामाजिक कार्य किए जाते है। इसी संदर्भ में आज सीनियर सिटीजन क्लब में कैम्प का आयोजन किया गया है। यहां पर सभी की निःशुल्क शुगर की जांच पैथ केयर लैब से प्रदीप कुमार के द्वारा की गई।