गुरु नानक देव की शिक्षाएं सही रास्ते पर चलने के लिए लोगों को करती है प्रेरित: डॉ. पवित्रा राव

0
156
553rd birth anniversary of Guru Nanak Dev
553rd birth anniversary of Guru Nanak Dev

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आरपीएस स्कूल में मंगलवार को सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव की 553वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालते हुए गुरु पर्व के महत्व का संदेश दिया, वही देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने राष्ट्रप्रेम व राष्ट्रसेवा भाव को दर्शाते हुए शानदार प्रस्तुतियां दी।

गुरु नानक देव की जयंती पर बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल उनकी शिक्षाओं को अपनाने का दिया संदेश

इस मौके पर आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने गुरु नानक देव द्वारा दी गई शिक्षाओं के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि सिख धर्म के लोग इस दिन को एक उत्सव की तरह मनाते हैं। गुरुनानक ने अपने उपदेशों से लोगों को जीवन की सही राह दिखाई जिसका अनुसरण हम सब को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव की शिक्षाएं सही रास्ते पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित करती हैं। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बताया कि गुरुनानक की शिक्षा है कि हमें हमेशा खुश रहना चाहिए। बुरा कार्य करने के बारे में न सोचें और न ही किसी को सताएं।

बच्चों के कार्यक्रमों ने मोह लिया मन

गुरुनानक देव की जयंती पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बच्चों ने पारम्परिक वेशभूषा में सुबह प्रभात फेरी निकालते हुए गुरु नानक देव की शिक्षाओं को अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा अनेक बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, लघु नाटिका व कविताओं के माध्यम से अपना-अपना संदेश दिया। इस दौरान विंग हैड ममता यादव ने भी बच्चों को प्रेरित करते हुए देश की दोनों की महान विभूतियों के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें : फर्जी कागजात तैयार करके डीलरों से रिक्शा व मोटरसाईकिल खरीदकर धोखाधडी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : प्रदेश में बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि से फसलों की हुई भारी हानि, किसान हुआ पेरशान : अडि़चन्द निम्बडिय़ा

यह भी पढ़ें : Skin Care Tips: पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ऐसे करें पैडिक्योर

Connect With Us: Twitter Facebook