आज सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरु की बानी और उनके उपदेशों को लोगों ने याद किया। इस पावन पर्व के अवसर पर पंजाब के कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में भव्य आयोजन किया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुद्वारा श्री बेर साहिब मेंअपना शीशी नवाया। यहां शीशी नवाने के बाद उन्होंने 40 करोड़ रुपयेकी लागत वाले विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए छह परियोजनाओंकी आधारशिला भी रखी। इसमें 20 करोड़ रुपये का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, 3 करोड़ रुपये का सब डिवीजनल प्रशासकीय कांप्लेक्स, 9.5 करोड़ रुपये का स्मार्ट स्कूल और 6.5 करोड़ रुपये का किला सराय संरक्षण प्रोजेक्ट शामिल है। इस मौके पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि कुछ लोग देश को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं और हम शांति बनाए रखने और अपने देश को मजबूत बनाने के लिए गुरु नानक की शिक्षाओं का पालन कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी धर्मों ओ एक कही मंच पर आने और देश को टूटने से बचानो का आह्वान भी किया। कैप्टन ने कहा कि हम सब सर्वशक्तिमान की संतान हैं। जैसा कि गुरु जी ने उपदेश दिया कि कोई भी सिख, हिंदू या मुसलमान नहीं है, हम सभी केवल मनुष्य हैं।