रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता : रूद्राक्ष मिड्ढा
Jind News (आज समाज) जींद: स्थानीय रविदास धर्मशाला में श्री राधे रोटी बैंक के संचालक सुरेंद्र चौहान द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्यातिथि के तौर पर डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा के बेटे रूद्राक्ष मिड्ढा, नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, रिद्धि सिद्धि क्लब के प्रधान सुभाष अनेजा, सीमा महंत ने शिरकत की। शिविर में कुल 55 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी अतिथि व मुख्यअतिथियों को फूल मालाओं व प्रतिचिन्हों से सम्मानित किया। रक्तदाताओं की हौंसलाअफजाही करते हुए भाजपा नेता रूद्राक्ष मिड्ढा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता।
रक्तदाता अपना रक्त देकर दूसरों की जान बचाता है, इससे भारत की समृद्ध एवं संस्कारवान संस्कृति के दर्शन होते है। आज भारत देश ने विभिन्न क्षेत्रों में आशातीत उन्नति की है। जिनकी बदोलत भारत की गिनती विश्व के शीर्ष शक्तिशाली देशों में होती है। विज्ञान के क्षेत्र में भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र बन कर उभरा है लेकिन अबतक दुनिया भर के वैज्ञानिकों द्वारा रक्त का कोई भी विकल्प नहीं ढूंढा जा सका है। उन्होंंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि समाज में जरूरतमंदों की जान बचाने की आदत को अपने जीवन में अपनाएं।
डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। हम रक्तदान करके किसी जरूरत मंद की जान बचा सकते हैं। जबकि हमारा कुछ भी घटने वाला नही है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के रक्त की पूर्ति रक्तदान करके ही की जा सकती है। अन्य कोई साधन नही है। युवकों को रक्तदान करके मानवता के प्रति अपना कर्तव्य निभाने के लिए आगे आना चाहिए। रद्धि सिद्धि क्लब के प्रधान सुभाष अनेजा, सीमा महंत, सुरेंद्र चौहान ने कहा कि हमारे द्वारा दान में दिया गया रक्त पता नहींं किसकी जान बचा लें। व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: UP tension News: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हंगामा, वाहन फूंके, लाठीचार्ज
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…
एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…
Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर मुंबई…
कहा-केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले चंडीगढ़ की बजाए दिल्ली में करें बैठक Punjab Farmers…
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह कत्ल केस में राजोआना को मिली है सजा-ए-मौत Balwant…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी अपने डांस और अदाओं से लोगों का दिल जीतने…