इशिका ठाकुर, करनाल:
55 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जिसके ट्रैक्टर पर ड्राइवर उसने कुछ दिन पहले की थी मृतक के साथ मारपीट।

करनाल के पिचोंलिया गांव के एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने आज सुबह फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी । आज सुबह जैसे ही परिवार काफी देर होने के बाद उसको उसके कमरे में उठाने के लिए गए फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। जिसमें उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार वालों ने देख कर गांव के सरपंच को फोन किया और गांव के सरपंच ने मौके से पुलिस को फोन किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम व एफएसएल की टीम मौके पर बुलाई गई . पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाया । एफएसएल की टीम ने मौके से तथ्य जुटाये।

ट्रैक्टर मालिक ने मृतक के साथ की थी मारपीट

मृतक के परिजनों ने कहा कि मृतक रेत बजरी के ट्रैक्टर पर ड्राइवर का काम करता था जो जुंडला के एक व्यक्ति के पास पिछले काफी वर्षों से ट्रैक्टर पर ड्राइवर लगा हुआ था. पिछले कुछ दिन पहले जब मृतक पास ही के गांव में ट्रैक्टर ट्राली में भरकर रेत ले जा रहा था. तब उसकी ट्रैक्टर ट्रॉली के सामने अचानक दो बच्चे आ गए थे जिन को बचाने के लिए वह ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क से खेत में उतार देता है। उसके बाद एक ट्रैक्टर को काफी नुकसान हो जाता है। परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर टूटने के बाद ट्रैक्टर मालिक ने मृतक के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद वह काफी सदमे में चल रहा था । मृतक के द्वारा ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ थाने में शिकायत भी दी हुई थी लेकिन उसके ऊपर पिछले काफी दिनों से कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही थी । जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। अपने परिवार वाले चाहते हैं कि जो आरोपी है उसके ऊपर पुलिस गिरफ्तार करके सख्त से सख्त कार्रवाई करें। मृतक के परिवार में 4 बच्चे हैं जिनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है दो बेटे अभी कुंवारे हैं । इस हादसे से परिवार में मातम छाया हुआ है।

जांच अधिकारी एएसआई आनंद प्रकाश ने कहा कि पुलिस को जैसे ही सूचना मिली थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है। और मौके से तथ्य जुटाए गए हैं। पुलिस जब मौके पर जाकर देखा था तब फांसी लेने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार वाले के बयान दर्ज कर के आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि उन्होंने किस समय फांसी लगाई है हालांकि परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने सुबह के समय ही फांसी लगाई है । शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा । वही जिस व्यक्ति के ऊपर परिवार वालों ने आरोप लगाए हैं उससे भी पूछताछ की जाएगी ।

यह भी पढ़ें –कांग्रेस पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने रेलवे रोड से की “हाथ से हाथ जोड़ो” अभियान की शुरुआत

यह भी पढ़ें –आने वाली 12 तारीख को दौड़ेगा करनाल

यह भी पढ़ें – राज्य के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के पदक विजेता अब 28 तक कर सकते हैं आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook