54044 new corona positive cases in 24 hours, number of infected crosses 76 lakh: 24 घंटे में54044 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, संक्रमितों की संख्या 76 लाख के पार

0
303

कोरोना महामारी ने देश मेंलाखों लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। हालांकि भारत में कोरोना महामारी अब कोरोना की तेजी में कुछ कमी दिखाई दी है। बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 54,044 रही है। बीते 24 घंटे में कुल 717 मरीजों की जान गई है। अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,15,914 हो गई है। मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 84 दिनों के बाद कही जाकर पचास हजार के नीचे आई थी। मंगलवार को देश में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 हजार थी। स्वास्थ्य और परिवार आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक देश में कोरोना के कुल 76,51,108 मामले सामनेआए हैं। अभी 7,40,090 कोरोना के एक्टिव केस भारत में हैं। इस मामले में बीते 24 घंटे में 8448 की कमी दर्ज की गई है। इसके साथ ही अभी तक 67,95,103 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बीते 24 घंटे में 61,775 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।