54 students found in Karnal hostel, Corona positive: करनाल के हॉस्टल में मिले 54 छात्र कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने घोषित किया कंटेनमेंट जोन

0
339

अंबाला। एक ओर आज कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज शुरु किया गया। वहीं दूसरी ओर हरियाणा के करनाल जिलेसे खबर चिंताजनक है। करनाल के एक हास्टल में कोरोना वायरस से पीडित 54 छात्र मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम हास्टल पहुंची और इसे अब कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। करनाल के सिविल सर्जन योगेश कुमार शर्मा नेइसकी जानकारी दी। सोमवार को हरियाणा में दो मरीजों की मौत हो गईथी। एक व्यक्ति हिसार और दूसरा फरीदाबाद का मरीज था। जबकि 166 संक्रमण के नए मामले सामने आए थे। कोरोना वायरस से पीड़ित 151 मरीज ठीक हुए। नए केसों में सबसे अधिक गुरुग्राम में 36, कुरुक्षेत्र में 32, करनाल में 21, पानीपत 19 और अंबाला में 14 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। रेवाड़ी, सिरसा, महेंद्रगढ़, भिवानी, पलवल और झज्जर में एक भी केस नहीं मिला है। हरियाणा में सोमवार को 1109 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया, जबकि दूसरी डोज का 2408 लोगों ने टीका लगवाया। अब तक पूरे प्रदेश में 302380 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, फरीदाबाद में 117, अंबाला में 213, गुरुग्राम में 83, रेवाड़ी में 102, पंचकूला में 70 लोगों ने टीका लगवाया। इसके अलावा, फतेहाबाद में 3, कैथल में 5, सिरसा में 12, चरखी दादरी में 10, पलवल में 13, कुरुक्षेत्र में 19, रोहतक में 25 और सोनीपत में 33 लोगों ने टीका लगवाया है।