Punjab Crime News : 54 नशा तस्कर गिरफ्तार, नशीले पदार्थ, ड्रग मनी जब्त

0
113
Punjab Crime News : 54 नशा तस्कर गिरफ्तार, नशीले पदार्थ, ड्रग मनी जब्त
Punjab Crime News : 54 नशा तस्कर गिरफ्तार, नशीले पदार्थ, ड्रग मनी जब्त

पंजाब पुलिस प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए वचनबद्ध

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में नशा तस्करों व नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के 37वें दिन, पंजाब पुलिस ने 337 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके दौरान प्रदेश भर में 37 एफआईआर दर्ज करने के बाद 54 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार, महज 37 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 5169 हो गई है। पुलिस टीमों ने गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से 411 ग्राम हेरोइन, 1617 नशीली गोलियां और 34400 रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की है। यह आॅपरेशन डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर प्रदेश के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया।

5 सदस्यीय सब कमेटी रख रही अभियान पर नजर

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर पुलिस सुपरिटेंडेंट आॅफ पुलिस को पंजाब को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए कहा है। पंजाब सरकार ने नशों के खिलाफ जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का भी गठन किया है।

900 से अधिक पुलिसकर्मियों ने लिया अभियान में हिस्सा

इस संबंध में विवरण साझा करते हुए स्पेशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 66 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 900 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की गिनती वाली 150 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में छापेमारी की है और दिनभर चले इस आॅपरेशन के दौरान 364 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। यह बताने योग्य है कि पंजाब पुलिस ने एक व्यापक रणनीति तैयार की है और ऐसे आॅपरेशन प्रदेश से नशे की बुराई के खातमे तक जारी रहेंगे।

ये भी पढ़ें : Punjab News Today : 12 हजार स्कूलों पर खर्च होंगे दो हजार करोड़ : बैंस

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : अनशन खत्म हुआ है न कि आंदोलन : डल्लेवाल