53rd National Safety Day Celebrated At PRPC : पीआरपीसी में मनाया गया 53 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

0
210
53rd National Safety Day Celebrated At PRPC
Aaj Samaj (आज समाज),53rd National Safety Day Celebrated At PRPC,पानीपत : पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) में सोमवार को 53 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एम.एल.डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी ने  मुख्य-महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकण, उप-महाप्रबंधकगण,विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में पीएनसी में तथा सुधांशु शेखर, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी)  ने पीआर के अग्नि एवं सुरक्षा विभाग में सुरक्षा ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के आरंभ में एम.एल. डहरिया द्वारा सभी उपस्थित लोगों को सुरक्षा की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने विशेष रूप से छपवाई गई सुरक्षा मैगज़ीन का अनावरण किया।
डहरिया ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यस्थल पर पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद ही कार्य करें। साथ ही उन्होंने पिछली दुर्घटनाओं से शिक्षा लेकर व सभी सिफारिशों को साइट पर इम्प्लीमेंट करने को कहा। उन्होंने कहा कि जब तक सुरक्षा पर पूर्ण रूप से संतुष्ट नही हो जाते तब तक कार्य की शुरुआत न करें ताकि पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने आईएफआर सूट का उपयोग तथा एसओपी की पालना पूरी तरह से करने पर जोर दिया।
डहरिया ने कहा कि हमें दुर्घटनाओं से सीख लेते हुए अपनी सुरक्षा प्रबंधन एवं संचालन प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाना है। इस अवसर पर फायर स्टेशन में विभिन्न वेंडरों द्वारा सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई जिसमें विभिन्न प्रकार के सुरक्षा उपकरणो को प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा पीआरपीसी में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह जोकि 4 से 11 मार्च तक मनाया जाएगा जिसमें कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों, अनुबंध पर्यवेक्षकों, चालकों तथा सहायकों, सीआईएसएफ कर्मचारियों, गृहिणियों और विप्स सदस्यों के लिए विभिन्न सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे।