Aaj Samaj (आज समाज),53rd Medical Camp By Adarsh ​​Ek Vishwas Society, पानीपत : आदर्श एक विश्वास सोसाइटी द्वारा देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय में 53वां मेडिकल कैम्प व स्वास्थ्य जागरूकता कैम्प ईको क्लब व रेडक्रास के सहयोग से आयोजित किया गया। कैम्प का शुभारम्भ डॉ मनीष पासी, सोहन ग्रोवर (आयुष्मान भारत योजना) के द्वारा किया गया। कैंप में मुख्य रूप से डॉ संदीप गेरा (चमड़ी रोग विशेषज्ञ), डॉ प्रशांत शर्मा ( दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ जोत सिंह राजा व गुलशन अरोड़ा के द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों की स्वास्थ्य की जांच की गई। अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर प्रवीण नांदल ने अच्छे स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया व ग़लत खान-पान का सेवन ना करके घर के खाने के बारे में कहा। मेडिकल कैम्प में मंच का संचालन दलजीत कुमार ग्रीन मैन करते हुए बताया कि आने वाले समय में पानीपत में काफ़ी पार्क बनाए जाएंगे। वहीं आदर्श एक विश्वास से नवीन मुंजाल, कशिश ढींगरा, अशोक कालडा ने बताया कि इस तरह के मेडिकल कैम्प व जागरूकता कैम्प का आयोजन पानीपत के हर स्कूल कॉलेज में किया जाएगा। कैम्प में सिविल हॉस्पिटल से पहुंचे डॉ मनीष पासी और सोहन सिंह ग्रोवर ने उपस्थित छात्रों को आयुष्मान योजना के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल दलजीत सिंह, प्रोफेसर दलबीर देसवाल, प्रोफेसर सोनिया, प्रोफेसर नरेश कुमार, प्रोफेसर स्नेहलता, हेमलता, तकदीर सिंह,परवीन रोहिल्ला उपस्थित रहे।