आईटीआई में आयोजित जॉब मेले में 53 प्रशिक्षुओं का किया चयन

0
230
53 trainees were selected in the job fair organized in ITI
53 trainees were selected in the job fair organized in ITI

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल में सोमवार को जॉब मेले का आयोजन किया गया। इसमें जय भारत मारुति लिमिटेड कंपनी मानेसर ने वैल्डर, शीट मैटल, फिटर, मोटर मैकैनिक, मशीनिस्ट, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन व वायरमैन ट्रेड के पासशुदा 53 छात्रों का चयन किया।

जॉब मेले में 80 छात्रों ने लिया भाग

आईटीआई प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल ने बताया कि हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के दिशा निर्देशानुसार समय-समय पर जॉब मेले का आयोजन किया जाता है। इन जॉब मेलों में बहुत सी कंपनियां भाग लेती हैं जिससे छात्रों को नए-नए रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। शिक्षुता एंव प्लेसमेंट अधिकारी सुदर्शन कुमार ने बताया कि इस जॉब मेले में 80 छात्रों ने भाग लिया। इनमें से 53 शिक्षुओं का चयन अप्रेंटिस के तौर पर किया गया। जय भारत मारुति लिमिटेड मानेसर के एचआर मैनेजर आदर्श का आईटीआई कैम्पस में आने पर प्रधानाचार्य ने धन्यवाद किया।

इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे

इस अवसर पर सुनील यादव, कैप्टन विरेन्द्र शेकवाल, शिक्षुता अनुदेशक अमित कुमार, पवन यादव, शक्ति सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें –अस्पताल में उपचार के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार होने वाला सजायाफ्ता कैदी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें –  उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बैंकों से ऋण प्राप्त करने पर ब्याज दर में 5 प्रतिशत का अनुदान : एडीसी

यह भी पढ़ें – आईजी व एसपी उतरे सड़को पर, शहर में की पैदल गश्त

Connect With Us: Twitter Facebook